arshdeep singh could be the repalcement of mohammed shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने टीम के लिए मुश्किल समय पर विकेट हासिल की। हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया और उन्होंने इसका फायदा उठा बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं, अब टीम इंडिया को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बेस्ट रिप्लेसमेंट मिल चुका है। चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…

यह खिलाड़ी बन सकता है Mohammed Shami का रिप्लेसमेंट

Mohammed Shami

दरअसल, भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है। बीसीसीआई ने इसके लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दे युवा खिलाड़ियों का टीम में चयन किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है।

इस दौरान एक तेज गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाजी कर इस खिलाड़ी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी ठोक दी है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज अर्शदीप सिंह हैं। उन्होंने अब तक सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी की है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Mohammed Shami हो सकते हैं टीम से बाहर

Mohammed Shami

पिछले कुछ समय से भारतीय चयनकर्ता टी20 क्रिकेट में सीनियर प्लेयर्स को नज़रअंदाज़ कर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। इसी वजह से विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों कई महीनों से टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 33 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का टीम से पत्ता कट सकता है। उनके (Mohammed Shami) टीम से बाहर हो जाने के बाद अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। अर्शदीप सिंह ने 39 टी20 मुकाबलों में 8.59 की इकानॉमी से 56 विकेट ली है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर