"मुंबई का 1 ही राजा...", MI के लिए रोहित शर्मा का आखिरी मैच समझकर भावुक हुए फैंस, सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुंबई का 1 ही राजा...", MI के लिए Rohit Sharma का आखिरी मैच समझकर भावुक हुए फैंस, सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब

Rohit Sharma: 17 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 67वां मुकाबला खेला गया। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई केएल राहुल की टीम ने 215 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। ऐसे में फैंस ने हार्दिक पंड्या का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाहवाही हुई। 

लखनऊ की हुई जीत

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। नुवान तुषारा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पाडिक्कल को गोल्डन डक आउट कर एलएसजी को पहला झटका दिया।
  • मार्कस स्टॉइनिस और दीपक हुड्डा का भी बल्ला नहीं चला। दोनों बल्लेबाज क्रमशः 28 रन और 11 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। मार्कस स्टॉइनिस का विकेट पीयूष चावला के नाम रहा।
  • दीपक हुड्डा के पवेलीयन लौट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आए और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी बवाल काट दिया। मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई कर निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

Hardik Pandya हुए फ्लॉप

  • इस बीच वह 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। लेकिन 16.5 ओवर में नुवान तुषारा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह सूर्यकुमार यादव के हाथों आउट हो गए।
  • 258 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 75 रन का योगदान दिया। अगले ही ओवर में केएल राहुल ने 55 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे।
  • आखिरी में आयुष बडोनी की 22 रन और क्रुणाल पंड्या की 12 रन की तेजतर्रार पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने मुंबई इंडियंस के लिए तीन-तीन विकेट ली।

Rohit Sharma ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आक्रमक बल्लेबाजी कर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने 28 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
  •  डेवाल्ड ब्रेविस और हार्दिक पंड्या ने 23 रन और 16 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव खाता खोलने में नाकाम रहे। नेहाल वढेरा एक रन और ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हुए। नमन धीर ने 28 गेंदों पर 62 रन की जुझारू पारी खेली।
  • रोहित शर्मा और नमन धीर के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस 196 रन बना पाई और 18 रन से मैच हार गई। इसलिए फैंस ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को फटकार लगाई, जबकि हिटमैन की तारीफ हुई।
  • वहीं, कुछ फैंस भावुक भी नजर आए। दरअसल, कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

फैंस ने की Rohit Sharma की वाहवाही 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024