Rohit Sharma: 6 मई को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच एक शानदार मैच खेला गया. पिछले मैचों की हार और प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद खत्म होने की निराशाजनक भावनाओं को पीछे छोड़ते हुए मुंबई (Mumbai Indians) ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और एसआरएच को 7 विकेट से हराकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया. एमआई की जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी इमोशनल नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
- एसआरएच ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य का दिया था. लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन 31 पर 3 विकेट गंवाने के बाद, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट भी था, मुंबई मुश्किल में आ गई थी.
- ऐसा लग रहा कि टीम को फिर हार का सामना न करना पड़े. टी 20 फॉर्मेट के किंग सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला चला और मुंबई 7 विकेट से जीत गई.
- जीत के बाद ड्रेसिंग रुम में बैठे रोहित काफी इमोशनल नजर आए. आंसू पोछते रोहित की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Rohit Sharma crying in the dressing room. pic.twitter.com/GRU5uF3fpc
— Gaurav (@Melbourne__82) May 6, 2024
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी, नहीं तो फिर टूट जाएगा सपना अगर की ये मनमानी
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा शतक
- अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर में 4 शतक लगा चुके सूर्यकुमार यादव ने एसआरएच के खिलाफ हुए इस मैच में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा.
- 31 पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही मुंबई को सूर्य ने 51 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेल 16 गेंद पहले टीम को जीत दिलाई.
- इस पारी में सूर्या ने 6 छक्के और 12 चौके लगाए. सूर्या ने इस पारी से विश्व कप 2024 में भाग लेने आ रही विपक्षी टीमों को भी संदेश दे दिया है.
IPL 2024 में साधारण रहे हिटमैन
- विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. हिटमैन के आईपीएल 2024 में सीएसके के खिलाफ खेली शतकीय पारी को छोड़ दें तो पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला शांत रहा है.
- रोहित ने 12 मैच में 30 की औसत से 330 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रहा है. सीएसके के खिलाफ उनके इस शतक के बावजूद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.
- आईपीएल 2024 में मुंबई को अभी 2 लीग मैच और खेलने हैं. रोहित को इन दोनों मैचों में क्रीज पर टिकते हुए बड़े स्कोर करने की कोशिश करनी चाहिए. विश्व कप से पहले ये उनके आत्मविश्वास के लिए काफी अहम होगा.
ये भी पढ़ें- जीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची KKR की टीम, विधि-विधान से खिलाड़ियों ने किये भगवान शिव के दर्शन