richard gleeson join csk in replacement of devon conway

Devon Conway: आईपीएल 2024 का लगभग आधा सीजन खत्म हो चुका है. टीमें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं, ताकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकें. कुछ टीमों का सीज़न अच्छा चल रहा है, तो कुछ टीमों का सीज़न बहुत ख़राब चल रहा है. इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के रूप में बड़ा झटका लगा है.

वह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं सीएसके ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. चेन्नई एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया है, जिसने अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का विकेट लिया था. कौन है ये गेंदबाज आइए आपको बताएं?

Devon Conway के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है.
  • बता दें कि कॉनवे आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही चोटिल हो गए थे. बीते दो साल सी येलो आर्मी का हिस्सा रहे ओपनर के पहला मिस करने की संभावना थी.
  • लेकिन, इंजरी गंभीर होने की वजह से उन्हें इस पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है.
  • कॉनवे सीएसके के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 2023 सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

रिचर्ड ग्लीसन सीएसके खेमे में हुए शामिल

  • ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) की जगह सीएसके ने किसी बल्लेबाज को जोड़ने के बजाय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने साथ जोड़ा है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि कॉनवे की अनुपस्थिति में, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र कप्तान गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं और अब तक उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • ऐसे में कॉनवे की जगह टीम ने गेंदबाज को शामिल किया है.
  • बता दें कि रिचर्ड ग्लीसन तेज गेंदबाजी करते हैं और इंग्लैंड समेत कई मशहूर टी20 लीग का हिस्सा हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर उन्हें अगल-अलग कंडीशन में खेलने का अनुभव है.

रिचर्ड ग्लीसन ने किया पहले ही मैच में विराट-रोहित को आउट

  • रिचर्ड ग्लीसन ने अपना डेब्यू भारत के खिलाफ बर्मिंघम में किया था. अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का शिकार किया था.
  • उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में इंग्लैंड के लिए 6 मैच खेले हैं और 9 विकेट लिए हैं.
  • इसके आलवा सीएसके की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार आईपीएल में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके कप्तानी में टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच में शिकस्त देखनी पड़ी है.
  • टीम के 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. अब तक के प्रदर्शन के आधार पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़े: UPSC परीक्षा पास करने वाला ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए दांव पर लगा चुका है करियर, सचिन-गांगुली-द्रविड़ से है खास कनेक्शन