New Update
RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने धमाकेदार वापिस की है। बैक टू बैक सात हार झेलने के बाद आरसीबी ने लगातार पांच मैच अपने नाम किए हैं। बैंगलुरु ने सीजन का अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है, जो कि उसके लिए प्लेऑफ़ में जगह बना लेने के लिए बेहद जरूरी है। वहीं, इस भिड़ंत (RCB vs CSK) से पहले रॉयल चैलेंजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। संभावना है कि SRH vs GT मैच बारिश में धूल सकता है, जिससे आरसीबी के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी।
RCB vs CSK: बैंगलुरु के लिए आई अच्छी खबर सामने
- 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला खेला जाना है। लेकिन बारिश की वजह से इस भिड़ंत के शुरू होने में देरी हो गई है। प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से SRH के लिए यह मैच काफी जरूरी है।
- हालांकि, हैदराबाद में लगातार बारिश होने के कारण पैट कमिंस एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, अगर वर्षा के कारण SRH vs GT मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे।
- इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 15 रन दर्ज हो जाएंगे और उसके नेट रन रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में उसके लिए पंजाब किंग्स से मुकाबला जीतना अनिवार्य होगा।
बारिश बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल
- गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के दो मैच खेलने हैं, जिसमें उसका सामना गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से होना है। यदि वो इन दोनों में से एक मैच भी जीत जाती है तो उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।
- लेकिन वीरवार को होने वाला SRH vs GT मैच कैंसल हो जाता है तो उसको पंजाब किंग्स के खिलाफ किसी भी कीमत में जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं कर पाई तो नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ से चूक जाएगी।
- हालांकि, इससे फायदा चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स (RCB vs CSK) बैंगलुरु को होगा। क्योंकि सीएसके इस समय टॉप-3 में है। दूसरी ओर, आरसीबी चेन्नई (RCB vs CSK) को बड़े अंतर से हराने में सफल होती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
- इसकी वजह से एसआरएच के आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो जाएगा। क्योंकि बैंगलुरु के खाते में 16 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर SRH vs GT मैच रद्द हो जाता है और पंजाब किंग्स को हैदराबाद मात नहीं दे पाती तो SRH के पास 15 पॉइंट्स ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां