RCB: प्लेऑफ में पहुंचने से पहले बढ़ी बेंगलूरू की मुश्किलें, बाहर हो सकता है ये इन फॉर्म बल्लेबाज

Published - 25 May 2025, 06:10 PM | Updated - 25 May 2025, 06:11 PM

RCB 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, लेकिन अब उनकी नजर शीर्ष दो स्थान पर कब्जा करने पर होगी। फिलहाल अंक तालिका की ताजा लिस्ट में आरसीबी 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। अब पाटीदार एंड कंपनी अगला मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप टू में पहुंचने पर होगी, लेकिन उससे पहले ही टीम प्रबंधन को करारा झटका लगा है। दरअसल, आरसीबी (RCB) का स्टार खिलाड़ी इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, जिसकी वजह से टीम प्रबंधन का सिर दर्द बढ़ गया है।

स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एक समय जीत के करीब बढ़ रही आरसीबी अचानक लड़खड़ा गई और उनकी पूरी पारी 189 रन पर ढेर हो गई। इसी मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड भी चोटिल हो गए हैं। दरअसल, एसआरएच की पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड लेग साइड बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

इसी दौरान ईशान किशन ने स्क्वायर के पीछे एक जोरदार शॉट मारा जिसको बाउंड्री जाने से रोकने के लिए टिम डेविड फाइन लेग बाउंड्री की तरफ भागे और डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया, जिसके बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन लेने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद उन्हें थोड़ी परेशानी में भी देखा गया और इस वाकया के बाद वह मैदान के बाहर चले गए। टिम के बाहर जाने के बाद अगली पांच गेंदों तक जैकब बेथेल ने क्षेत्ररक्षक की भूमिका निभाई।

क्या बाहर हो गए हैं डेविड?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज को लेकर सोशल मीडिया पर आरसीबी ने एक पोस्ट को साझा किया है, जिसमें लिखा है कि यह टिम डेविड की तारीफ करने वाली पोस्ट है, अडिग आत्मा। योद्धा का दिल। आरसीबी के इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगाए रहे हैं कि यह टिम डेविड का आईपीएल 2025 में हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मुकाबला हो सकता है।

वहीं, बेंगलुरु टीम प्रबंधन की तरफ से इस बात को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि टिम पूरी तरह से फिट हैं या फिर नहीं। अगर डेविड फिट नहीं होते हैं तो फिर वह जल्द ही स्वदेश लौट सकते हैं, जिसके आरसीबी को करारा झटका लग सकता है।

नहीं थम रहा चोट का सिलसिला (RCB)

आईपीएल के 18वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन दूसरी तरफ चोटिल खिलाड़ियों से यह टीम अभी भी संघर्ष कर रही है। डेविड से पहले फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल चोट के चलते पहले ही पूरी सीजन से बाहर हो चुके हैं। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार भी फिलहाल चोटिल हो रखे हैं, जिसके चलते पिछले मुकाबले में वह कप्तानी के किरदार में दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजर्ड हैं तो अब टिम डेविड की चोट ने भी आरसीबी (RCB) की मुश्किलों में भारी इजाफा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI Prediction: पिच पर किसका बजेगा डंका, पॉवर प्ले में कौन लगेगा सबसे ज्यादा चौके छक्के, जानिए मैच से जुड़ा सबकुछ

ये भी पढ़ें- GT vs CSK Toss: टॉस जीतकर धोनी ने अपने आखिरी लीग मैच में बल्लेबाज का किया फैसला, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें

Tagged:

IPL 2025 RCB