RCB के खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी का खास अंदाज में किया धन्यवाद, VIDEO ने जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल
Published - 23 May 2025, 01:33 PM | Updated - 23 May 2025, 01:37 PM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन मैच से पहले आरसीबी के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। इसका कारण है कि खिलाड़ियों ने भारतीय सेना को खास अंदाज में शुक्रिया कहा है। फ्रैंचाइजी ने आईपीएल के अभियान के दोबारा शुरू होने पर इंडियन आर्मी का धन्यवाद किया है।
RCB ने खास अंदाज में किया इंडियन आर्मी का शुक्रिया

शुक्रवार (23 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे सीजन में आरसीबी (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने है। लेकिन मैच से पहले फ्रैंचाइजी द्वारा भारतीय सेना का धन्यवाद किया गया है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ियों ने भारतीय सेना को टिब्यूट देते हुए सलाम किया है। वीडियों में खिलाड़ी कहते हैं कि
'देश के असली हीरो की बात आएगी, तो सबसे पहले भारतीय जवानों की बात आएगी। भारतीय जवानों को सेल्यूट है हमारा। हर मुश्किल का सामना किया है उन्होंने, देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई है उन्होंने। भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हैं हम। वो देश के लिए सबकुछ छोड़कर आते हैं और सबसे आगे खड़े होते हैं। भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हैं हम!'
वहीं, कैप्शन में फ्रैंचाइजी द्वारा लिखा गया है कि 'चूंकि हम आज रात अपना आईपीएल अभियान फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं, हम इस क्षण को अपने भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने और देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करने के लिए लेते हैं! जय हिन्द'।
RCB कर चुकी है IPL 2025 में क्वालीफाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2025 में क्वालीफाई कर चुकी है। आरसीबी ने 12 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है। टीम 17 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। अभी भी टीम के दो मैच बाकी है, जिसमे आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच खेला जाएगा। अब टीम प्वाइंट टेबल में नंबर-1 की पोजिशन के लिए जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
RCB जीत सकती है टाइटल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम द्वारा इस बार अच्छी परफॉर्मेस की गई है। टीम ने आसानी से प्ले-ऑफ में जगह बना ली है। कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि आरसीबी इस साल आईपीएल 2025 का टाइटल अपने नाम कर लेगी। बता दें, साल 2016 में आरसीबी फाइनल में पहुंची थी। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फैंस को काफी समय से आरसीबी की जीत का इंतजार है। अब लीग के 18वें सीजन में आरसीबी का जीत का सपना पूरा हो सकता है।
देखिए वीडियो
As we are set to resume our IPL campaign tonight, we take this moment to thank our Indian Armed Forces and honour their commitment and sacrifices for the country! Jai Hind. 🇮🇳 pic.twitter.com/FXHugQVpCx
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2025
ये भी पढे़ं- आरसीबी फैंस के बड़ी खबर, फाइनल से पहले टीम में शामिल होगा ये खूंखार खिलाड़ी
Tagged:
RCB Royal Challengers Bengaluru RCB vs SRH IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE jitesh sharma bhuvneshwar kumar