rajat patidar marriage not happen due to ipl

Rajat Patidar: 25 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया. इस सीजन फ्रेंचाइजी की ये सिर्फ दूसरी जीत थी. बेंगलुरु टीम की जीत में रजत पाटीदार का बेहद अहम योगदान था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. रजत ने SRH के खिलाफ महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे में आइए आपको आरसीबी के इस खिलाड़ी का एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं, जब रजत को आईपीएल के कारण अपनी शादी तोड़नी पड़ी थी. पूरा मामला क्या है आइए बताए?

Rajat Patidar आईपीएल में खरीददार नहीं मिलने से दुखी

  • आपको बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी के साथ जुड़े हैं.
  • हालांकि, वह आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए पहली पसंद नहीं थे. नवनीत सिसौदिया के चोटिल होने के बाद आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था.
  • दरअसल जब आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन हुआ तो उसमें रजत को कोई खरीददार नहीं मिला. इसके चलते वो काफी ज्यादा निराश हो गए थे और टूट चुके थे.
  • आईपीएल ऑक्शन में उनके नाम पर बोली नहीं लगने की वजह से उनका दिल चूर-चूर हो गया था.

अचानक आरसीबी के फोन से शादी रुक गई

  • ऐसे में आरसीबी के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शादी करने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने उनकी शादी भी 2022 में तय कर दी थी.
  • 9 मई को उनकी शादी रतलाम की एक लड़की से होने वाली थी. पिता ने शादी समारोह के लिए एक होटल भी बुक किया था.
  • लेकिन फिर अचानक आरसीबी ने रजत को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बुलाया.
  • नवनीत सिसौदिया के चोटिल होने के बाद बेंगलुरु टीम ने रजत को अपने खेमे में शामिल कर लिया. बेंगलुरु से बुलावा आने के बाद उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

आईपीएल की वजह से रुकी रजत की शादी

  • आरसीबी द्वारा आईपीएल के लिए बुलावा आने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी शादी टाल दी.
  • यही कारण है कि उनके शादी ना होने की वजह आईपीएल को बताया जा रहा है. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में पहली बार खेल रहे रजत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और बल्ले से तूफान दिखाया.
  • लेकिन चोट के कारण वह अगला सीज़न नहीं खेल सके, मौजूदा सीज़न में भी वह पहले कुछ मैचों में असफल रहे.
  • लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है रजत अपनी शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं.
  • अगर आईपीएल 2024 में रजत के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 26 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रातों-रात कटा शुभमन गिल का पत्ता! 218 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला कर सकता है रिप्लेस