Probable playing eleven of Punjab Kings against Kolkata Knight Riders in KKR vs PBKS match ipl 2024

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 में अब तक खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब ने केवल 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब अपना 9वां मुकाबला शुक्रवार 25 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेलेगी. इस मैच के लिए पंजाब किंग्स इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकती है.

KKR vs PBKS: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • अपनी इंजरी के कारण पिछले कुछ मैच से बाहर चल रहे शिखर धवन की अंतिम एकादश में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह पर सैम करन कप्तानी और सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में निभा रहे हैं.
  • केकेआर के खिलाफ भी धवन अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसी पूरी उम्मीद है. इस लिहाज़ से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सैम करन और प्रभसिमरन सिंह मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • जीटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाज़ों ने 52 रनों की साझेदारी निभाई थी. सैम ने 20 रन, जबकि प्रभसिमसन ने 35 रनों की पारी खेली थी.

KKR vs PBKS: मध्यक्रम में ये नाम

  • रिली रूसो को एक बार और मौका दिया जा सकता है. हालांकि अब तक खेले गए 2 मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है. उन्होंने 1 और 9 रन बनाए हैं.
  • लेकिन केकेआऱ के खिलाफ उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है. 3 नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन, जबकि 4 नंबर पर जितेश शर्मा को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • जितेश का बल्ला भी पिछले कुछ मुकाबले से शांत है. इसके अलावा फीनशर की भूमिका आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह के कंधो पर होने वाली है.
  • दोनों बल्लेबाज़ इस सीज़न पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैच में शशांक ने 48.75 की औसत के साथ 195 रन बनाए हैं, जबकि आशुतोष शर्मा ने 5 मैच में 189.29 के शानदार स्ट्राइक रेट और 39.75 की औसत के साथ 159 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS:इन गेंदबाज़ों को मौका

  • स्पिन गेंदाबाजी में हरप्रीत बरार और लियाम लिविंगस्टोन मोर्चा संभाल सकते हैं. लिविंगस्टोन ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की थी और 2 विकेट भी चटकाया था.
  • वे पंजाब के लिए लगभग हर मैच में किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा  तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होने वाला है.
  • तीनों गेंदबाज़ पंजाब के लिए इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हर्षल ने जीटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 विकेट भी झटके थे.

जीटी के खिलाफ पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग इलेवन

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा