रोहित शर्मा को पंजाब का कप्तान बनाने वाले मामले पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान, धवन को नहीं होगा यकीन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
preity zinta gave a big reaction on making rohit sharma the captain of punjab kings in ipl

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नीलामी में खरीदने वाली खबर का निराधार बताया है. उन्होंने कभी किसी इंटरव्यू में कभी यह बात नहीं बोली कि वह रोहित को नीलामी में खरीदेने के इच्छुक है. उन्होंने एक्स पर अपनी राय रखते हुए इस खबर झूठ बताया है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया के उन आर्टिकल भी शेयर किया है. जिसमें दावा किया गया कि प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स में रोहित को शामिल कर सकती है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

''ये सभी लेख पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं. मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं और उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. लेकिन मैंने कभी भी किसी साक्षात्कार में उनकी चर्चा नहीं की और न ही यह बयान दिया! मेरे मन में शिखर धवन के प्रति भी बहुत सम्मान है और वह इस समय चोटिल हैं. जिससे ये लेख बहुत निंदनीय है.'' 

प्रीति जिंटा ने झूठी खबर छापने पर मीडिया पर निकाला गुस्सा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भारतीय मीडिया से अनुरोध किया है कि वह किसी भी खबर छापने या लिखने से पहले उसकी अच्छी तरह से पुष्टी कर लें. ताकि बाद में शर्मिंदी ना झेलनी पड़े. उन्होंने एक्स पर आगे अपनी बात रखते हुए कहा,

''ये लेख इस बात का एक  उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचना को बिना किसी सत्यापन ऑनलाइन प्रसारित किया जाता है. मैं विनम्रतापूर्वक सभी मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वे इसे प्रसारित करने और सभी संबंधित पक्षों को शर्मिंदा करने से बचें. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान गेम जीतना और आईपीएल 2024 का अधिकतम लाभ उठाना है, धन्यवाद.''

IPL 2024 में पंजाब का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 का 17वां सीजन पंजाब किंग्स के लिए अभी कुछ खास नहीं रहा है. पंजाब ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 5 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस समय मुश्किल समय से गुजर रही है.
  • क्योंकि, नियमित कप्तान शिखर धवन कंधें की चोट से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह अभी तक 2 मैच मिस कर चुके हैं. उनकी जगह सैन करन ने कप्तानी का मोर्चा संभाला हुआ है.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका, IPL 2024 के बीच सूर्यकुमार यादव को लेकर आया हैरान करने वाला अपडेट

Rohit Sharma preity zinta IPL 2024 Punjab Kings 2024