PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शिखर धवन हुए बाहर तो हार्दिक पंड्या ने दोहराई फिर पुरानी गलती
PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शिखर धवन हुए बाहर तो हार्दिक पंड्या ने दोहराई फिर पुरानी गलती

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 33वां मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा है, जिसमें सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) से होने जा रहा है। दोनों टीमें आईपीएल 2024 का अपना-अपना सातवां मुकाबला खेलने वाली है। मौजूदा संस्करण में पंजाब और मुंबई अब तक कमजोर नहीं आई है। इसलिए यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी है। वहीं, मुकाबला (PBKS vs MI) शुरू होने से पहले सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

PBKS vs MI: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

  • मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले के आमने-सामने है।
  • पंजाब और मुंबई के लिए यह मैच टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए इस मैच (PBKS vs MI) को जीतकर टीमें अपना अभियान आगे बढ़ाने की फिराक में होगी।
  • हालांकि, इससे पहले हार्दिक पंड्या और सैम करन के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि पंजाब के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

PBKS vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 31 मुकाबले खेल हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। मुंबई की टीम ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
  • जबकि पंजाब 15 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि गुरुवार को होने वाले PBKs vs MI मैच में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि पंजाब और मुंबई ने आईपीएल 2024 के छह-छह मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमें 3-3 मैच ही जीत पाई है। अंक तालिका में पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर मौजूद है।

PBKS vs MI मैच के लिए मुंबई-पंजाब की प्लेइंग इलेवन

  • इस मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स 2 बड़े बदलावों के साथ उतरी है।
  • शिखर धवन चोटिल होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, तो वहीं जॉनी बेयरस्टो को खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज राइली रूसो को शामिल किया गया है।
  • दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवन में कोई भी बदलाब नहीं किया है।
  • पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां