Preity Zinta का थर्ड अंपायर पर ही फूट गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, बोलीं- ऐसी गलती के लिए जगह नहीं

Published - 25 May 2025, 01:56 PM | Updated - 25 May 2025, 02:01 PM

preity zinta , pbks vs dc ,  ipl 2025

Preity Zinta : आईपीएल 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के लिए आज से टॉप 2 में पहुंचने के लिए ये मैच काफी अहम था। लेकिन उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी नाराजगी दिखाई। अब मामला क्या है, आइए सबसे पहले आपको ये बताते हैं...?

Preity Zinta का अंपायर पर इस वजह से फूटा गुस्सा

glenn maxwell, Preity Zinta, punjab kings, ipl 2025

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का गुस्सा दरअसल पंजाब किंग्स की हार से नहीं बल्कि उनकी पारी के 15वें ओवर में हुई एक घटना से जुड़ा है। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा की बाहर की ऑफ डिलीवरी पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।

गेंद शशांक के बल्ले से लगी और ऐसा लग रहा था कि वह बाउंड्री के पार 6 रनों के लिए जाएगी। इसी बीच बॉर्डर पर खड़े करुण नायर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। करुण नायर इसमें काफी हद तक सफल नजर आए। लेकिन जब उन्होंने गेंद रोकी तो उनका पैर बाउंड्री को छू गया।

अंपायर छक्के पर दिया सिर्फ एक रन

अब करुण नायर के अनुसार यह एक छक्का था। लेकिन फिर भी मामला तीसरे दौर तक पहुंच गया और यहीं से कहानी में वो मोड़ आया जिससे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) नाराज हो गईं। वह गुस्सा गई। हुआ यूं कि गेंद रोकने वाले करुण नायर ने खुद छक्का दे दिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे नकार दिया और, इस तरह जहां पंजाब किंग्स को 6 रन बनाने चाहिए थे, वहां उन्हें सिर्फ 1 रन ही मिला।

ऐसी गलती अस्वीकार्य है - प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स के साथ हुए इस अन्याय पर प्रीति जिंटा(Preity Zinta) मैच के बाद गुस्से में नजर आईं। उन्होंने तीसरे अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे बड़ी गलती बताया और पूरे सबूतों के साथ कहा कि आईपीएल में ऐसी गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "आईपीएल जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जहां इतनी तकनीक है, वहां अगर थर्ड अंपायर ऐसी गलती करता है तो यह असहनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने करुण नायर से बात की और उन्होंने खुद पुष्टि की कि यह छक्का था।"

मैच के नतीजे में हो सकता था अंतर

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 3 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। थर्ड अंपायर गलती नहीं करता और अगर पंजाब किंग्स को वो 6 रन मिल जाते तो शायद उनका स्कोर 211 रन हो जाता जिससे उन्हें जीतने का मौका मिल जाता। लेकिन थर्ड अंपायर के उस एक फैसले की वजह से अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स टॉप 2 में जगह बना पाएगी या नहीं?

ये भी पढिए : वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल फोटो पर Preity Zinta का नहीं थम रहा गुस्सा

Tagged:

preity zinta INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 PUNJAB KINGS PBKS vs Dc
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर