PBKS vs RCB Qualifier 1: ''हम 3 जून को जश्न मनाएंगे...'' सुयश के स्पिन जाल में फंसी पंजाब, जीत के बाद युवा स्पिनर ने दिया दिल खुश करने वाला बयान
Published - 29 May 2025, 11:10 PM

Table of Contents
PBKS vs RCB Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बेंगलुरु की जीत के हीरो युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा रहे, जिन्होंने पंजाब (PBKS vs RCB Qualifier 1) की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर करने में अहम योगदान दिया। वहीं, 20 ओवर में 102 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने 10 ओवर में ही विजय प्राप्त करके खिताबी मुकाबला का टिकट कंफर्म कर लिया है। मैच समाप्ति के बाद सुयश को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि...।
हम 3 जून को जश्न मनाएंगे- सुयश

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB Qualifier 1) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला तुरुप का इक्का साबित हुआ। इस मैच में बेंगलुरु के एकमात्र प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभा रहे सुयश शर्मा ने 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। खिताब मिलने के बाद सुयश शर्मा ने कहा कि..
"मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए लोग खुश होंगे! मेरी भूमिका स्टंप्स पर गेंद डालना है, चाहे वह गुगली हो, लेगस्पिन हो या फ्लिपर। गुगली मेरी स्टॉक बॉल है, सतह से भी थोड़ी मदद मिली। हम 3 जून को जश्न मनाएंगे।"
सुयश ने किए बड़े शिकार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB Qualifier 1) के स्टार स्पिनर सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने खाते में डाले थे। सुयश ने पहले पंजाब किंग्स के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज शशांक सिंह (2) को चलता किया तो इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अपना डेब्यू मैच खेल रहे मुशीर खान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पारी का 10वां ओवर फेंकने आए सुयश ने पंजाब (PBKS vs RCB Qualifier 1) की सबसे बड़ी मछली मार्कस स्टोइनिस (26) को क्लीन बोल्ड करके पंजाब किंग्स की बची-खुची उम्मीदों पर भी पर्दा डाल दिया, जिसके बाद पंजाब किंग्स की पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई।
आईपीएल 2025 में की है शानदार गेंदबाजी (PBKS vs RCB Qualifier 1)
सुयश शर्मा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 काफी शानदार रहा है। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में इस लेग स्पिनर ने काफी अहम भूमिका निभाई है। भले ही सुयश ने 13 पारियों में सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 8.81 की किफायती इकॉनमी से रन दिए हैं। यही कारण है कि विकेट का कॉलम खाली होने के बावजूद कप्तान रजत पाटीदार और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस 22 वर्षींय गेंदबाज पर इतना भरोसा दिखा रहे हैं, जिसका फल अब उन्हें पहले क्वालीफायर में मिल चुका है।
ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB Qualifier 1: 9 साल बाद फाइनल में RCB, हेजलवुड-सॉल्ट ने तोड़ा पंजाब का ख्वाब, देखिए मुकाबले का लेखा जोखा