PBKS vs DC: जयपुर में होगी पंजाब-दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर, तो ये टीम लगाएगी पावर प्ले में रनों का अंबार, देखें मैच प्रेडिक्शन

Published - 23 May 2025, 07:10 PM | Updated - 23 May 2025, 07:11 PM

PBKS Vs DC 6

PBKS vs DC: करीब एक दशक से मिल रही असफलता को पीछे छोड़कर पंजाब किंग्स ने आखिरकार 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है तो शनिवार को उनका ग्रुप स्टेज में 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो कि इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जहां अय्यर की नजर दिल्ली (PBKS vs DC) को ढेर करके दो अंक बटोरने पर होगी तो अक्षर चाहेंगे कि वह इस सीजन की समाप्ति जीत के साथ करें, जिसके बाद यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में पावर प्ले से लेकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज तक कौन रह सकता है।

टॉस जीतकर क्या करना रहेगा सही

PBKS Vs DC 1

8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसको 10.1 ओवर बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रद्द कर दिया गया था। हालांकि, अब यह मुकाबला नए सिरे से जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आईपीएल 2025 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कुल 3 मुकाबले जीते हैं तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम दो मैच में विजयी रही है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को यहां पर स्विंग मिलती है, जिसको बल्लेबाजों के द्वारा खेलना काफी मुश्किल होता है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है।

पावर प्ले में बनेंगे इतने रन

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) दोनों की नजर इस मुकाबले को जीतने पर होगी, जिसके बाद दोनों टीमें चाहेंगी की वजह पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बटोर कर 20 ओवर में बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। अगर इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 65 से 75 रन के आसपास बना सकती है तो पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह स्कोर बोर्ड पर 210 से 220 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है।

दूसरी तरफ अगर डीसी (PBKS vs DC) पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 45 से 55 रन के बीच में बना सकती है और पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद उनका स्कोर कार्ड 180 से 190 के बीच पहुंच सकता है जो कि जयपुर की पिच पर एक बेहतर टोटल साबित हो सकता है। इस मुकाबले में डीसी के जीतने की उम्मीद 40 प्रतिशत के करीब है तो पंजाब के जीतने के चांस 60 प्रतिशत तक है।

मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज (PBKS vs DC)

दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस सीजन अपनी टीम के लिए 504 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह इस मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। अर्शदीप इस सीजन काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं जबकि वह नई और पुरानी दोनों गेंदों से अपने कप्तान को विकेट निकाल कर दे रहे हैं। जयपुर की पिच के मिजाज के अनुसार अर्शदीप सिंह को वह पिच पूरी तरह से सपोर्ट कर सकती है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मिशेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- PBKs vs DC Match Preview: अपने साथ पंजाब को भी ले डूबेगी दिल्ली! या श्रेयस तोड़ेंगे जाल, एक क्लिक से जानिए मैच की सभी चीजों का हाल

ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स करेगी अंतिम वार या पंजाब किंग्स करेगी पलटवार, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs Dc