LSG से टक्कर लेने से पहले 10 गुना बढ़ गई KKR की ताकत, गौतम गंभीर ने टीम में इस मास्टरमांइड को किया शामिल

Published - 13 Apr 2024, 10:32 AM

nitish-rana-returns-in-kkr-team-against-lsg-ahead-kkr-vs-lsg-ipl-2024-match

KKR: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मेंटोर बनने के बाद केकेआर की काया ही पलट दी है. कई साल बाद आईपीएल 2024 में ये टीम न सिर्फ मैच जीत रही है बल्कि खिताब के प्रबल दावेदार के रुप में नजर आ रही है. सीजन के शुरुआती 4 मैचों में केकेआर ने 3 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर का अगला मैच 14 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ कोलकाता में शाम 3:30 से है. इस मैच से पहले केकेआर (KKR) की ताकत बढ़ गई है. टीम से एक पूर्व कप्तान जुड़ गया है.

KKR से जुड़ा ये खिलाड़ी

  • एलएसजी के खिलाफ अगले मैच से पहले केकेआर (KKR) की बल्लेबाजी मजबूत हो गई है. पिछले सीजन टीम की कमान संभालने वाले नितीश राणा इंजरी से रिकवर करने के बाद टीम से जुड़ गए हैं.
  • सीजन के पहले मैच के दौरान नितिश इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद रिकवरी के लिए उन्हें एनसीए जाना पड़ा था.
  • राणा के टीम से जुड़ने से बल्लेबाजी विभाग पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.

ये भी पढ़ें- LSG के नवाबों की लंका लगाने के बाद DC के इस खिलाड़ी ने की IPL की जमकर तारीफ, बोले- ‘ऐसी लीग मैनें आज तक…

मध्यक्रम की बल्लेबाजी होगी मजबूत

  • नितिश राणा की केकेआर (KKR) में वापसी से टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत हुई है. नितिश राणा लंबे समय से टीम के मध्यक्रम की रीढ़ रहे हैं और कई यादगार पारियां खेल चुके हैं.
  • देखना दिलचस्प होगा कि राणा की वापसी के बाद गौतम गंभीर किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर करते हैं या फिर राणा का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में किया जाता है.
  • राणा की गैरमौजूदगी में केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी का इस्तेमाल किया था. रघुवंशी ने अच्छी बल्लेबाजी की है. देखना होगा कि वे राणा की वापसी के बावजूद भी प्लेइंग XI में वे जगह बनाए रख पाते हैं या नहीं.

करियर पर एक नजर

  • नितीश राणा केकेआर (KKR) के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है. 30 साल का बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज 2018 से ही टीम के साथ जुड़ा हुआ है.
  • यही वजह थी कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. इस साल वे टीम के उपकप्तान हैं.
  • 2018 से 2023 के बीच राणा ने केकेआर के लिए 88 मैच खेले हैं जिसमें 14 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2157 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रहा है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, तो इस युवा ऑलराउंडर को मिली जगह

Tagged:

kkr kkr vs lsg nitish rana Gautam Gambhir IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.