टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, तो इस युवा ऑलराउंडर को मिली जगह

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होगा. विश्व कप के लिए भारतीय टीम कैसी होगी. 15 खिलाड़ियों के दल में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और किन खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा. इस पर फैंस की नजरें लगे हुई हैं.

वहीं चयनकर्ताओं के लिए टॉप 15 का चयन बेहद मुश्किल है. इसी बीच विश्व कप के लिए संभावित प्लेइंग XI कैसी होनी चाहिए. इस पर एक दिग्गज का बड़ा बयान आया है. इससे कई खिलाड़ियों का दिल टूट सकता है.

T20 World Cup 2024: रोहित के साथ ओपनिंग करें कोहली

  • न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम पर अपनी राय दी है.
  • डूल ने कहा, मेरे अनुसार विश्व कप में विराट कोहली को रोहित शर्मा से साथ ओपनिंग करनी चाहिए.
  • अगर विराट ओपनिंग नहीं करते हैं तो फिर मेरी टीम में रिंकू सिंह की जगह नहीं बनेगी और वे टीम में मेरे पहले खिलाड़ी हैं.
  • विराट अगर ओपनिंग नहीं आएंगे तो बाद में आने वाले स्पिनर्स उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

T20 World Cup 2024: शुभमन गिल, ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या बाहर

  • साइमन डूल ने विश्व कप के लिए भारत की जो प्लेइंग XI चुनी है उससे शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को बाहर रखा है.
  • रोहित और विराट से ओपनिंग की सलाह देने के बाद यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में टीम में संजू सैमसन को तीसरे नंबर, सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर, शिवम दुबे को 5 वें नंबर, रिंकू सिंह को छठे नंबर पर और रवींद्र जडेजा को 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को पुलिस ने गलती से किया अरेस्ट? वकील की दलीले सुन घूम जाएगा माथा

T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

  • टी 20 विश्व कप 2024 में प्लेइंग 11 में 7 खिलाड़ियों को देखने के बाद 8 वें नंबर पर हम कुलदीप यादव, नौंवे नंबर जसप्रीत बुमराह, 10 वें नंबर पर अर्शदीप सिंह और 11 वें नंबर पर मुकेश कुमार को लिया जा सकता है.
  • मयंक यादव पर भी चयनकर्ताओं की नजर है.

IPL 2024 में रहा है शानदार प्रदर्शन

  • साइमन डूल ने टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI में टॉप 7 में जिन खिलाड़ियों का नाम लिया है. उन सभी का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • विराट कोहली जहां सीजन में औरेंज कैप होल्डर हैं. वहीं रोहित शर्मा एमआई को तेज शुरुआत दिलाते रहे हैं. संजू सैमसन शुरुआती 5 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं तो सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे ही मैच में मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म का परिचय दे दिया था.
  • शिवम दुबे सीएसके की तरफ से सीजन के सबसे सफल और आक्रामक बल्लेबाज साबित हुए हैं. वे 5 मैचों में 160 से उपर की स्ट्राइक रेट से 176 रन बना चुके हैं.
  • शिवम हार्दिक के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं. रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन जो भी मौके इन्हें मिले हैं.
  • इन खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता साबित की है. बात गेंदबाजी की करें तो जसप्रीत बुमराह 5 मैचों में 10, अर्शदीप 5 मैचों में 8, कुलदीप 3 मैचों में 6 और मुकेश कुमार 3 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- LSG के नवाबों की लंका लगाने के बाद DC के इस खिलाड़ी ने की IPL की जमकर तारीफ, बोले- ‘ऐसी लीग मैनें आज तक…’