hardik pandya krunal pandya step brother vaibhav pandya lawyer said its not a fraud but a family matter

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या जब से आईपीएल में गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस में लौटे हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीजन में शुरुआती 3 मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की लगातार 2 जीत ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चेहरे पर खुशी लौटाई थी. लेकिन ये खुशी उनके भाई ने छीन ली. अब हार्दिक और वैभव पांड्या (Vaibhav Pandya) विवाद में एक नया मोड़ आ गया है.

वैभव के वकील ने मामले को जोड़ा परिवार के साथ

  • वैभव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सौतेले भाई हैं. जिन पर हार्दिक के साथ धोखाधड़ी करने और करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप है. इस आरोप में वैभव फिलहाल हिरासत में हैं.
  • इसी बीच वैभव के वकील ने एक बड़ा बयान दिया है. वकील ने कहा है कि, “वैभव पर जो धोखाधड़ी का केस किया गया है वो गलतफहमी की वजह से हुआ है.
  • ये एक पारिवारिक मामला है और इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.”

क्या है पूरा मामला?

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और सौतेले भाई वैभव पांड्या ने 3 साल पहले एक पॉलिमर की कंपनी शुरु की थी.
  • इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल 40-40 प्रतिशत और वैभव 20 प्रतिशत के शेयरधारक थे. कंपनी के संचालन की जिम्मेदारी वैभव की थी.
  • लाभ का हिस्सा शेयर के मुताबिक तीनों में बंटना था. वैभव पर आरोप है कि उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल को बिना बताए अपनी एक अलग पॉलिमर की कंपनी खड़ी की और उसमें पैसे ट्रांसफर किए जिसका भारी नुकसान हार्दिक और क्रुणाल को उठाना पड़ा.
  • पांड्या बंधुओं द्वारा इसकी सूचना पुलिस में दी गई जिसके बाद वैभव को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: बेस प्राइस पर बिके ये 5 खिलाड़ी रातों-रात बने स्टार, प्रदर्शन के मामले में महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मसार

Hardik Pandya- क्रुणाल को कितने का नुकसान?

  • रिपोर्ट के मुताबिक वैभव ने अपनी कपंनी के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल वाली कंपनी में अपने लाभ का प्रतिशत उन्हें बिना बताए 20 से 33 प्रतिशत कर लिया.
  • इसके साथ ही संयुक्त कंपनी से अपनी कंपनी में 37 साल के वैभव ने 1 करोड़ रुपये अपनी कंपनी में ट्रांसफर किए.
  • वैभव द्वारा पार्टनरशिप वाली कंपनी में अपने लाभ का प्रतिशत बढ़ाने , अपनी कंपनी खोलने और 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने से हार्दिक और क्रुणाल को 4.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
  • इसी वजह से पांड्या बंधुओं ने वैभव के खिलाफ केस किया था जिसके बाद मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफिस विंग ने धोखाधड़ी, धमकी, साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वैभव की हिरासत 16 अप्रैल तक बढ़ाई दी गई है.

ये भी पढ़ें- LSG के नवाबों की लंका लगाने के बाद DC के इस खिलाड़ी ने की IPL की जमकर तारीफ, बोले- ‘ऐसी लीग मैनें आज तक…’