ipl-is-a-different-world-said-delhi-capitals-batsman-jake-fraser-mcgurk-after-lsg vs dc match

IPL: आईपीएल 2024 में 12 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने नवाबों को उन्हीं की सरजमीं पर 6 विकेट से धूल चटाई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सीजन की ये दूसरी जीत थी जबकि एलएसजी की दूसरी हार. मैच के बाद दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस इंडियन टूर्नामेंट को लेकर क्या कुछ कहा, डालते हैं एक नजर…

IPL एक अलग दुनिया है

  • एलएसजी पर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने मैच के बाद आईपीएल (IPL) की जमकर तारीफ की.
  • मूल रुप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज मैकगर्क ने कहा कि, ‘मैंने आईपीएल की जैसा पहले कुछ भी नहीं देखा.’
  • ये एक अलग दुनिया है. मैकगर्क का ये बयान इस बात को एक बार फिर साबित करता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी, लोकप्रिय और महंगी लीग है.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

डेब्यू मैच में तूफानी अर्धशतक

  • जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल (IPL) में एलएसजी के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और पहले मैच में ही उन्होंने बता दिया कि आखिर डीसी ने उन्हें क्यों शामिल किया.
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. मैकगर्क ने महज 35 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 55 रन की पारी खेल दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • डेब्यू मैच में लगाए अर्धशतक से मैकगर्क ने बता दिया है कि वे इस लीग में लंबा समय गुजारने आए हैं.

मैकगर्क के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

  • अगर आपके लिए मैकगर्क का नाम नया है तो आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही ये खिलाड़ी पूरी दुनिया में तब चर्चा में आया था जब उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था.
  • मैकगर्क ने मार्श वनडे कप में सिर्फ 29 गेंद में शतक लगा दिया था. ये वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है. पिछला रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक लगाया था.
  • अपनी शतकीय पारी के दौरान मैकगर्क ने 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. 50 ओवर की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये सबसे तेज अर्धशतक है.

करियर पर एक नजर

  • IPL में धूम मचाने को तैयार जैक फ्रेजर मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू किया है. 2 वनडे में उनके नाम 51 रन हैं.
  • 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 550, 21 लिस्ट ए मैचों में 525 और 38 टी 20 मैचों में 700 रन उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: बेस प्राइस पर बिके ये 5 खिलाड़ी रातों-रात बने स्टार, प्रदर्शन के मामले में महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मसार