टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी
xr:d:DAGCLRpOhnU:15,j:1358259922235265635,t:24041211

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के पहले सप्ताह में हो सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक टीम इंडिया का चयन आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा.

खबरें ये भी हैं कि 15 सदस्यीय संभावित टीम में से लगभग 10 खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. शेष 5 स्थान के लिए 9 खिलाड़ियों में टक्कर है. आईए आपको बताते हैं कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए किन खिलाड़ियों का चयन तय है और कौन से 9 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की रेस में आगे चल रहे हैं.

T20 World Cup 2024: इन 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग तय!

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जिन 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग तय माना जा रहा है.
  • उसमें कप्तान रोहित शर्मा, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
  • जायसवाल और सिराज के लिए आईपीएल 2024 अब तक साधारण रहा है. लेकिन इनके अनुभव और खेलने के आक्रामक तरीके के वजह से उन्हें जगह मिल सकती है.

T20 World Cup 2024: 5 जगहों के लिए 9 खिलाड़ियों के बीच टक्कर

  • 10 खिलाड़ियों के चयन के बाद टीम इंडिया में विश्व कप के लिए सिर्फ 5 जगह बचती है. ये 5 जगह ऑलराउंडर, विकेटकीपर बल्लेबाज, स्पिनर्स की है. इन जगहों के लिए 9 नाम रेस में हैं.
  • उन्हीं 9 खिलाड़ियों में से इन 5 जगहों को भरा जाएगा. बतौर ऑलराउंडर जो नाम चर्चा में हैं उसमें ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल.
  • स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई का नाम चर्चा में हैं. ये सभी 9 खिलाड़ी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर रोहित शर्मा अपने ही पैर पर मारेंगे कुल्हाड़ी, ट्रॉफी हाथ से जाना तय!

11 साल के सूखे को खत्म करने का मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 भारत के लिए बड़ा मौका है 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का.
  • भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में उन्हीं के सरजमीं पर हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
  • इसके बाद से टीम इंडिया एक टी 20, एक वनडे विश्व कप, एक चैंपियंस ट्रॉफी और 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है लेकिन किसी में भी जीत नसीब नहीं हुई है.
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास मौका था वनडे विश्व कप 2023 जीतने का. भारतीय टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
  • रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप जीत न सिर्फ वनडे विश्व कप की हार का गम करना चाहेंगे बल्कि जीत के साथ आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: 5 मैच में RCB को हराने वाला ये खिलाड़ी रणजी खेलने के भी नहीं है लायक! फिर भी प्लेइंग-XI में फिक्स है जगह