Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस रोमांचक मैच को केकेआर की टीम ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर मात्र 1 रन से जीत लिया. लेकिन, केकेआर की जीत से ज्यादा चर्चा विराट कोहली (Virat Kohli) की हो रही है.
उनके आउट होने और NO Ball पर बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर इस बात पर लंबी बहस देखने को मिल रही है कि विराट आउट थे या नॉट आउट? वहीं अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने विराट कोहली के विकेट अपनी राय रखी.
Virat Kohli के विकेट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण था. क्योंकि, इस मैच को जीतकर ही औपचारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ की उम्मीदों को जिंदा रखा जा सकता था. विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस बात को बखूबी जानते थे.
- उन्होंने आते ही इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शुरूआत की और 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन ठोक दिए. लेकिन, हर्षित राणा के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला कि RCB के खेमे में सन्नाटा पसर गया. विराट जिस बॉल पर आउट हुए वह कमर से काफी ऊपर थी.
- कोहली ने रिव्यू लिया. लेकिन, थर्ड अंपायर ने अपना फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया. जिसके बाद से OUT या नॉट आउट को लेकर एक तीखी बहस देखने को मिल रही है. हिंदी पैनल में कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इस मामले पर अपना राय रखी और मामले को और हवा दे दी.
सिद्धू ने की BCCI से नियम बदलने की मांग
विराट कोहली (Virat Kohli) देखने में तो आउट लग लग रहे हैं. लेकिन, नए नियमों के अनुसार विराट कोहली को आउट करार दिया गया है. इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने खराब अंपायरिंग सवाल खड़े करते हुए कहा,
''मैं कहता हूं छाती ठोक के नॉट आउट. वो (गेंद) बल्ले पर लगती है, तो कम से कम डेढ़ फुट ऊपर है. मुझे लगता है कि यह रूल बदलना चाहिए, हर हालत में बदलना चाहिए. एक ही फैसले ने इस खेल के रंग में भंग डाल दिया."
आउट होने के बाद विराट ने अंपायर से की बात
- इस मैच में आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी नाखुश नजर आए. क्योंकि वह बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन, वह अनलक्की रहे और नए नियमों के मुताबिक वह फुलटॉल बॉल पर आउट हो गए.
- जिसके किंग कोहली को अंपायर से बात करते हुए देखा गया. इस बीच अंपायर और विराट के बीच काफी देर तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
यहां देखें VIDEO
यह भी पढ़े: अभिषेक शर्मा के हॉट लुक्स को देख लड़कियों की उड़ जाएगी रातों की नींद, यकीन ना आए तो खुद देखें PHOTOS