DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPLL 2024) का 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) की भिड़ंत होने जा रही है. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जटेली स्टेडियम में दोपहर साढे तीन बजे से खेला जाएगा. मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुछ ही देर बाद मुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आ चुके हैं. टॉस का सिक्का ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की निगरानी में उछाला गया जो कि मुंबई के पक्ष में गिरा. पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
पांड्या ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच कुछ ही देर मे मुकाबला शुरू होने जा रहा है. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनो साइड स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार दिल्ली के छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाते हुए चौके-छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं.
DC vs MI: दिल्ली अपनी लय रखना चाहेंगी बरकरार!
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार अपने घर में भरी दोपहरी में मैच खेलेगी. इस मैच में ऋषभ पंत एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि मुंबई के खिलाफ किला फतह किया जाए. पिछले कुछ मैचों में डीसी से बड़ा फेरबदल किया है.
- दिल्ली 9 में से 4 मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वह धीरे धीरे टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए जगह ढूंढ रही है. पंत गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
- बता दें कि इस मैदान पर दोनों टीमों का कुल 11 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें MI ने 5 और DC ने 6 मैच जीते हैं. हार जीत का कोई ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या हार्दिक दिल्ली में पंत को हरा पाते है या नहीं?
इस बड़े बदलाव के साथ उतरी दिल्ली
- बात करें दोनों टीमों में बदलाव की तो कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग-XI में एक बड़ा चेंज किया है. उन्होंने ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर कर 7 करोड़ी खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को मौका दिया है. जबकि हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव को अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखाया है.
DC vs MI: दोनो टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.