T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल, अब आधी हुई पाक की ताकत
T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल, अब आधी हुई पाक की ताकत

वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) तैयार नजर आ रही है. बाबर आजम को सीमित फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की रिटायरमेंट से वापसी हो चुकी है. लेकिन, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके दो घाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. जिसका बुरा असर उनकी बैटिंग लाइनप पर पड़ सकता है आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में…

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़

  • न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से ठीक पहले पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच बारिश में धुल गया था.
  • जबकि दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम कर लिया है. जबकि 5वां मुकाबला 25 अप्रैल को लाहौर में खेला जाना है.
  • उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की ओर से बुरी खबर सामने आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान खान चोटिल हो गए हैं.

ये 2 टूर्नामेंट से हुए बाहर

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने इस मामले पर अपनी रौशनी डाली और मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान खान की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया. जिसके बाद उनके समर्थक और टीम को बड़ा झटका लगा होगा.
  • बुधवार को पीसीबी का एक बयान में कहा कि पीसीबी मेडिकल पैनल को कल मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान खान की रेडियोलॉजी रिपोर्ट मिली.
  • जिसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों की फिटनेस खिलवाड़ ना करते हुए आगामी दोनों टी20 मैचों में आराम दें दिया. ताकि रिजवान और इरफान रिहैब के जरिए जल्द से जल्द फिट होकर दोबारा टीम के साथ जुड़ सके.

मोहम्मद रिजवान भारत के लिए कर सकते हैं खतरा पैदा

  • भारत और पाकिस्तान का  टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को आमना-सामना होना है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
  • मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को सिंगल हैंडली मैच जीताकर ले जाते हैं.
  • बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने बाबर के साथ मिलकर भारत को 10 विकेट से धूल चटाई थी
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से धूल चटाई थी. जिसमें रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे. उनका बल्ला भारत के खिलाफ आग  उगलता है. 2024 में जिजवान इंडिया के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.

यह भी पढ़े: KKR vs PBKS: जीत का छक्का लगाएगी केकेआर, या पंजाब करेगी वापसी? जानिए 42वें मैच से जुड़ी हर जानकारी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...