मुंबई इंडियंस में फिर पड़ी दरार, हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं ये 2 बड़े खिलाड़ी! मैनेजमेंट तक पहुंची शिकायत

author-image
Nishant Kumar
New Update
mumbai indians , Hardik Pandya, IPL 2024

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया है. मुंबई टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत से निश्चित तौर पर राहुल की कप्तानी वाली टीम को नुकसान हुआ. साथ ही मुंबई भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. लगातार चार साल में दूसरी बार मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंची.

इससे पहले 2022 में मुंबई रोहित की कप्तानी में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इस रेस हार गई. इन सबके बीच एक बार फिर पांच बार की चैंपियन टीम में आपसी मनमुटाव की खबर आ रही है, जिसमें टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी नए कप्तान हार्दिक की कप्तानी शैली से खुश नहीं हैं. उन्होंने इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट से भी की है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

Hardik Pandya की कप्तानी शैली से खुश नहीं हैं ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि मुंबई इंडिया ने आईपीएल 2024 से बड़ा झटका देते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था.
  • मुंबई से जुड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक को सौंप दी. इस बात से मुंबई के सभी फैंस नाराज हो गए.
  • खुद मुंबई के खिलाड़ी भी इस फैसले से नाखुश दिखे थे. मुंबई के मैचों में रोहित के प्रशंसकों ने हार्दिक के खिलाफ जमकर हूटिंग भी की थी.
  • हैरानी की बात तो यह है कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी भी खराब देखने को मिली.

टीम प्रबंधन खराब प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों से कि बातचीत

  • मुंबई इंडियंस के मैचों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कई ऐसे फैसले रहे जो खराब करार दिये गए. साथ ही उनकी कप्तानी में भी कोई उत्साह नहीं था.
  • अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुंबई के कई सीनियर खिलाड़ी ऑलराउंडर खिलाड़ी के खराब कप्तानी फैसलों से नाराज थे.
  • कप्तानी के तौर-तरीकों से ड्रेसिंग रूम में कोई उत्साह नहीं है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मुंबई मैच के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच एक बैठक हुई,
  • जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे.

कप्तानी पर कोई संकट नहीं

  • मीटिंग के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ के सामने टीम के प्रदर्शन के कारण बताए.
  • बैठक के बाद उन्होंने एक-एक करके कुछ सीनियर खिलाड़ियों से भी अलग से मुलाकात की और वहां भी उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी के तरीके से खिलाड़ियों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया.
  • हालांकि रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि टीम में नेतृत्व को लेकर कोई संकट नहीं है.
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुंबई में इतनी बड़ी कलह सामने आई हो. गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक और तिलक के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस की खबर भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें :  केएल राहुल से बदतमीजी करना संजीव गोयनका को पड़ा भारी, फैंस ने लगा डाली क्लास, तुरंत फ्रेंचाइजी छोड़ने की दी सलाह

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024