MI vs LSG: आखिरी मैच में क्या केएल होंगे कप्तान! हार्दिक साख बचाने के लिए लगा देंगे जान, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs LSG

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) दूसरी बार एक-दूसरे से टकराने वाली है। शुक्रवार को दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि एलएसजी की निगाहें बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर टिकी हुई है। लेकिन उसके टॉप-4 में एंट्री होने की संभावना ना के बराबर है। इसलिए वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) की कोशिश जीत के साथ आईपीएल 2024 को अलविदा कहने की होगी।

MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मुंबई के लिए होगी सम्मान की लड़ाई

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन उनकी नेतृत्व में टीम ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
  • इसलिए वो लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर जीत के साथ आईपीएल 2024 को विदा करना चाहेगी। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर टिकी होगी। क्योंकि ये चारों खिलाड़ी जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं।

बैक टू बैक तीन हार के बाद जीत की तलाश करेगी लखनऊ

  • दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार की हैट्रिक लगाई। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उसके प्लेऑफ़ में जाने के समीकरण बदल गए है।
  • अगर मुंबई इंडियंस (MI vs LSG) के खिलाफ भी एलएसजी मैच गंवा देती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। मुंबई को मात देने के लिए लखनऊ के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं, खबरें हैं कि कप्तान केएल राहुल को इस मैच के लिए ड्रॉप किया जा सकता है।

MI vs LSG मैच को रोमांचक बनागी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

सूर्यकुमार यादव बनाम रवि बिश्नोई

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज रवि बिश्नोई आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए किफायती साबित हुए हैं। 13 मैच की 13 पारियों में उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से आठ विकेट झटकी है।
  • रवि बिश्नोई ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए विकेट निकाली है। लिहाजा, मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले मैच में उनका ,मकसद सूर्यकुमार यादव को जल्द से जल्द आउट करने का होगा।

केएल राहुल बनाम जसप्रीत बुमराह

  • आईपीएल में जब भी केएल राहुल का सामना जसप्रीत बुमराह से हुआ है तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हालांकि, इस दौरान केएल राहुल का दबदबा रहा है। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने 117 गेंदों में लगभग 150 रन बनाए हैं।

यहां जानिए पिच-वेदर का हाल

  • मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच मैच मुंबई में खेला जाना है। यहां पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई और आंधी भी आई। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी बारिश और आंधी की संभावना है।
  • वहीं, बात की जाए पिच कि तो वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर बड़े स्कोर के मैच देखने को मिल सकते हैं। इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल साबित होता है।

MI vs LSG: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

  • मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma kl rahul hardik pandya MI VS LSG MI vs LSG 2024