रोहित शर्मा की इस गलती के कारण हार्दिक के माथे लगा कलंक, 158 के लक्ष्य में औंधे मुंह गिरा मुंबई, KKR हुआ क्वालिफ़ाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs MI: रोहित शर्मा की इस गलती के कारण हार्दिक के माथे लगा कलंक, 158 के लक्ष्य में औंधे मुंह गिरा मुंबई, KKR हुआ क्वालिफ़ाई

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) से टक्कर हुई। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। बारिश से बाधित रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बुलाया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन बनाने में कामयाब रही। इसके चलते उसके मैच (KKR vs MI) में हाथ 18  से हार लगी।

KKR vs MI: बारिश ने डाली मैच में रुकावट

  • 12 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेले गए मैच का बारिश ने मजा किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोलकाता में लगातार वर्षा होने की वजह से मैच रात 9 बजे शुरू हुआ।
  • इसके चलते ओवर्स में कटौती हुई और दोनों पारियों में 16-16 ओवर डाले गए। श्रेयस अय्यर की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
  • फिल साल्ट 6 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। सुनील नरेन को जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक आउट किया। कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और सात रन के निजी स्कोर पर अंशुल कंबोज का शिकार बने।

वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफ़ानी पारी

  • इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और 200 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 21 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बना डाले।
  • उनके अलावा नीतीश राणा ने भी बेहतरीन पारी खेली। वह 23 गेंदों में 33 रन बनाने में सफल रहे। आंद्रे रसल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन का योगदान दिया।
  • अंत में रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन जड़कर कोलकाता के स्कोर को 157 तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट झटकी। नुवान तुशारा और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट निकाली।

कोलकाता ने किया प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) की शुरुआत अच्छी रही। ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।
  • लेकिन 6.5 ओवर में ईशान किशन के आउट हो जाने के बाद मुंबई के विकेटों का पतन शुरू हो गया। सुनील नरेन ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों आउट करवाया। वह टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
  • रोहित शर्मा 19 रन और सूर्यकुमार यादव 19 रन बनकर पवेलीयन लौटे। टिम डेविड खाता खोलने में नाकाम रहे, जबकि हार्दिक पंड्या और नेहाल वढेरा पांच रन भी नहीं बना पाए।
  • अंत में तिलक वर्मा ने 32 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 139 रन बना पाई। इसी के साथ उसने 18 रन से करारी शिकस्त झेली।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट निकाली। सुनील नरेन के हाथ एक विकेट लगी। वैभव अरोरा और मिचेल स्टार्क को कोई सफलता नहीं मिली।

KKR vs MI: रोहित शर्मा बने मुंबई की हार के विलेन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली हार के कारण तो कई रहें, लेकिन विलेन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा साबित हुए। दरअसल, उन्होंने ओपनिंग करते हुए 79.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसने मुंबई की मुश्किलों को बढ़ा दिया और 16 ओवर तक टीम 139 रन ही बना पाई। अगर वह ईशान किशन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो शायद एमआई यह मैच अपने नाम कर लेती।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya shreyas iyer Mumbai Indians ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav KKR VS MI IPL 2024