LSG की खैर नहीं! KKR में होने वाली है इस धुआंधार बल्लेबाज की एंट्री, हारी हुई बाजी जिताने का रखता है दम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs LSG: LSG की खैर नहीं! KKR में होने वाली है ये धुआंधार बल्लेबाज की एंट्री, हारी हुई बाजी जिताने का रखता है दम

KKR vs LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 28 वां मैच केकेआर और एलएसजी के बीच 14 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में खेला जाएगा. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के लिए ये मैच समय से थोड़ा पीछे जाने वाला भी साबित हो सकता है. पिछले सीजन में गंभीर एलएसजी के मेंटर थे लेकिन इस साल वे उसी टीम को हराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

दोनों टीमें अपना आखिरी मैच हारी हैं. केकेआर को चेन्नई में सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो एलएसजी को अपने होम ग्राउंड में ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शिकस्त मिली थी. केकेआर इस मैच को निश्चित रुप से जीतना चाहेगी. बता दें कि केकेआर 4 में 3 और एलएसजी सीजन के 5 में से 3 मैच जीत चुकी है. आईए देखते हैं कि इस मैच में केकेआर किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है...

KKR vs LSG: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर

  • केकेआर के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है.
  • पूरी उम्मीद है कि एलएसजी के खिलाफ भी इन्हीं खिलाड़ियों की जोड़ी मैदान में उतरेगी.
  • साल्ट ने 4 मैचों में 102 जबकि सुनील नरेन ने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं.
  • तीसरे नंबर पर अंगकृष रघुवंशी और चौथे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
  • अंगकृष ने 2 मैचों में 78 जबकि श्रेयस ने 4 मैचों में 91 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, तो इस युवा ऑलराउंडर को मिली जगह

KKR vs LSG: मिडल ऑर्डर में इस खिलाड़ी की वापसी

  • मैच में 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नितीश राणा को भेजा जा सकता है.
  • राणा सीजन के पहले मैच के बाद चोटिल हो गए थे लेकिन अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है. रिंकू सिंह को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.
  • रिंकू को सीजन में अबतक बल्लेबाजी का ज्यादा अवसर नहीं मिला है.
  • लेकिन इस विस्फोटक खिलाड़ी ने 4 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं.
  • 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं आंद्रे रसेल जो इस सीजन में तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
  • रसेल 4 मैचों में 212 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बना चुके हैं.
  • बल्लेबाजी क्रम में बदलाव मैच की परिस्थिति के मुताबिक हो सकता है.
  • रमनदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है.

KKR vs LSG: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • केकेआर की प्लेइंग XI में बतौर गेंदबाज मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.
  • केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 मैचों में 5, हर्षित राणा ने 3 मैचों में 5, आंद्रे रसेल ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. सुनील नरेन 4 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- LSG से टक्कर लेने से पहले 10 गुना बढ़ गई KKR की ताकत, गौतम गंभीर ने टीम में इस मास्टरमांइड को किया शामिल 

Gautam Gambhir kkr LSG kkr vs lsg IPL 2024