"दूसरा लड़का भी खेलने आया है", MS Dhoni के डेरेल मिचेल को वापस भेजने पर भड़के इरफान पठान, याद आया पुराना दर्द, VIDEO से खुलासा
"दूसरा लड़का भी खेलने आया है", MS Dhoni के डेरेल मिचेल को वापस भेजने पर भड़के इरफान पठान, याद आया पुराना दर्द, VIDEO से खुलासा

MS Dhoni: पंजाब के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी का अनुभव मिला. आखिरी ओवरों में मैदान पर उतरे धोनी ने 11 गेंदें खेलीं. इसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन आखिरी गेंद पर वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

माही भले ही कम समय के लिए मैदान पर हों लेकिन उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होती है. अपनी पारी के दौरान माही ने एक अजीब चीज की जिसे वह सबकी निगाहों में आ गए है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने क्या आइए आपको बताए

MS Dhoni पर फूटा इरफान पठान का गुस्सा

  • चेन्नई का स्कोर कम होने पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे.
  • इस बार उनके साथ न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेरेल मिशेल भी थे. लेकिन फिर भी धोनी ने एक या दो रन देने से इनकार कर दिया. यह बहुत आसान रन था.
  • दिलचस्प बात यह है कि धोनी के पास पहुंचकर वापस मुड़ने के बाद मिशेल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए.
  • यानी वह रन से नहीं बना पाए. सीएसके के पूर्व कप्तान नहीं भागने के कारण टीम को एक भी रन नहीं मिला.
  • ये पूरा वकीय देख कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठन का गुस्सा फूट पड़ा. नीचे पूरी घटना को वायरल वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो –  

मिचेल भी बड़े शॉट लगाने कि क्षमता रखते

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) की इस हरकत पर कई लोगों की अचंभित हुए.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि मिचेल भी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अगर धोनी ने उन्हें स्ट्राइक दी होती तो आखिरी ओवरों में वह भी बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते थे.

“वह भी यहा खेलने आया”-इरफान

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा-चूंकि धोनी  (MS Dhoni) का बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग है आप उनके छक्कों के बारे में बात करते हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला है. उनसे अधिक उम्मीदें थीं. उन्हें रन देने से इनकार करने की कोई जरूरत नहीं थी.

यह एक टीम गेम है. टीम गेम में ऐसी चीजें न करें. सामने वाला खिलाड़ी भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है. वह भी यहा खेलने आया है. अगर वह गेंदबाज होता तो मैं समझ सकता था. आपने इसे रवींद्र के साथ किया है. ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. वह इसे टाल सकते थे.

इरफान के साथ भी धोनी कर चुके ऐसा ही कुछ

  • गोरतलब हो कि ऐसी घटना इरफान पठान के साथ भी हो चुकी है. वह और एमएस धोनी (MS Dhoni)राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं.
  • उस वक्त केकेआर के खिलाफ मैच में सुनील नरेन के ओवर में विकेटों के बीच खराब दौड़ के कारण धोनी ने इरफान को आउट कर दिया था.
  • इसके अलावा अगर सीएसके और पीबीकेएस मैच की बात करें तो पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया.
  • पंजाब किंग्स ने चेन्नई द्वारा दी गई 163 रनों की चुनौती को 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर पार कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 ओवर में 62 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 के लिए पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह, तो संजू सैमसन ने पहला रिएक्शन देकर जीता दिल