गुजरात के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी, तो RCB की हो गई चांदी, इस टीम ने टॉप-2 में बनाई जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: गुजरात के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी, तो RCB की हो गई चांदी, इस टीम ने टॉप-2 में बनाई जगह

IPL 2024 Points Table: 13 मई को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला 63वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। अहमदाबाद के मैदान पर यह मैच खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से इसको रद्द कर दिया गया। इसके चलते गुजरात और कोलकाता के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। मैच न होने से गुजरात को आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में बड़ा नुकसान हुआ है। 

IPL 2024 Points Table: गुजरात की टूटी उम्मीदें 

  • आईपीएल 2024 के 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 13 मई को सीजन का 63वां मैच खेला जाना था। हालांकि, लगातार बारिश होने के कारण इस भिड़ंत को रद्द कर दिया गया।
  • अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के लिए आमने-सामने थी। लेकिन बारिश के खलल डालने की वजह से क्लैश शुरू ही नहीं हो सकी और बिना टॉस के मैच को बर्खास्त कर दिया गया।
  • इसी के साथ गुजरात टाइटन्स को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, प्लेऑफ का टिकट पाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए उनके लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। मगर मैच नहीं होने की वजह से उनका आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है।
  • मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद दोनों टीमों के बीच दो-दो अंक बराबर-बराबर बांट दिए गए हैं। लिहाजा, गुजरात टाइटन्स के खाते में अब 11 अंक दर्ज हो गए हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 19 पॉइंट्स हो गए हैं।

दोनों टीमों के बीच बंटे अंक

  • प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए GT को कम से कम 14 रन चाहिए थे। लेकिन अब उसके पास खेलने के लिए सिर्फ एक ही मैच बचा है, जिसे वो जीत भी जाती है तो भी दो ही अंक अर्जित कर पाएगी।
  • नतिजन, गुजरात के नाम 13 अंक ही हो पाएंगे, जो कि प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए शुभमन गिल एंड कंपनी आईपीएल 2024 से एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
  • मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है। बता दें कि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल(IPL 2024 Points Table) में गुजरात टाइटन्स सातवें पायदान पर काबिज है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का पहले नंबर पर कब्जा है।

ऐसा नजर आ रहा है IPL 2024 Points Table का हाल 

पोजीशन  TEAM P W L NRR अंक 
1 KKR 13 9 3 1.428 19
2 RR 12 8 4 0.349 16
3 CSK 13 7 6 0.528 14
4 SRH 12 7 5 0.406 14
5 RCB 13 6 7 0.387 12
6 DC 13 6 7 -0.482 12
7 LSG 12 6 6 -0.769 12
8 GT 13 5 7 -1.063 11
9 MI 13 4 9 -0.271 8
10 PBKS 12 4 8 -0.423 8

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer Mumbai Indians shubman gill IPL 2024