GT vs CSK: अहमदाबाद में बारिश करेगी खेल खराब या गेंद-बल्ले का दिखेगा जलवा? मैच से पहले जानिए मौसम-पिच रिपोर्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GT vs CSK Weather And Pitch Report

GT vs CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होगा. यह मैच शुक्रवार को अहमदाहबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम के साढे सात बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के हिसाब से यह मैच CSK के लिए मस्ट विन गेम होगा.

जबकि 8 अंकों के साथ 10वें पायदान विराजमान गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. हालांकि, यहां से GT के टॉप-4 में पहुंचने के कोई चांस बनते दिख नहीं रहे हैं. आइए इस मैच पहले जान लेते हैं कि 10 मई को अहमदाबाद में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

क्या शुक्रवार को अहमदाबाद में हो सकती है बारिश?

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद में शुक्रवार को खेला जाएगा. इस मैच से पहले वेदर रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम खिली हुई धुप के साथ एक दम साफ रहने वाला है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना 3 फीसद है. ऐसे में फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं अधिमतम तामपान 41 डिग्री रहेगा. शाम के समय पारा 28 डिग्री नीचे तक लुढक सकता है. जबकि हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. उमस 50 फीसद रहेगी.

GT vs CSK: पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज डंका

  • आईपीएल में रनों की बरसात हो रही है. फैंस को हर अधिकांश मैच में 200 प्लस के हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को एक बार फिर GT vs CSK मैच में रनों का अंबार देखने को मिल सकता है. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अनूकूल मानी जाती है.
  • लेकिन, पिछले कुछ मैचों में बैटर्स का दबदबा देखने को मिला है. इस मैदान पर कुल 11 पिच है. मैच से पहले यह कहना थोड़ा मुश्किल चेन्नई और गुजरात के बीच कौन पिच पर मैच खेला जाएगा? लेकिन, एक बात तो यह है गिल अपने होम ग्राउंड पर CSK को बैटिंग पिच तो नहीं देना चाहेंगे. क्योंकि चेन्नई की टीम में फिस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है.

कौन टीम किस पर पड़ सकती है भारी?

  • आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) का अभी तक 6 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों ही टीमों के 3-3 मैचों में जीत मिली है. आकंड़ो में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
  • लेकिन, मैदान पर कौन किस पर भारी पड़ेगा. इसका फैसला कल सबके सामने आ ही जाएगा. बता दें कि चेन्नई ने पिछले मुकाबले में 24 रनों से पंजाब को हराया तो को GT लगातार 3 मैच हार कर आ रही है. ऐले में GT अपने होम ग्राउंड पर पलटवार करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: गिल-पृथ्वी-ईशान समेत इन 5 ओपनर का करियर एक साथ खा जाएगा ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ चौको-छक्को में करता है डील

shubman gill Ruturaj Gaikwad Narendra Modi Stadium GT vs CSK 2024