IPL 2024 के बीच Shubman Gill की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी ने अचानक गुजरात टाइटंस का छोड़ा साथ
IPL 2024 के बीच Shubman Gill की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी ने अचानक गुजरात टाइटंस का छोड़ा साथ

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, उनकी कप्तानी में जीटी की टीम बुरे दौरे से गुजर रही है. अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7 हार और 4 मैचों में जीत मिली. गुजरात लगभग प्लेऑफ में पहुंचने की रेस के बाहर हो चुकी है.  इस बीच कप्तान के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि उनकी टीम के एक खिलाड़ी ने गुजरात को छोड़ अचानक इस टीम के साथ करार कर लिया है.

IPL 2024 के बीच Shubman Gill की बढ़ी मुश्किलें

  • ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने IPL 2024 में इसी साल डेब्यू किया है. उन्हें इस साल  शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं. स्पेंसर जॉनसन ने केवल 5 मुकाबले ही खेले है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीच आईपीएल में GT साथ छोड़ सकते हैं. क्योंकि, टी20 ब्लास्ट की टीम सरे को जॉइन किया है. उन्हें सरे की टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है.

स्पेंसर जॉनसन ने दिया बड़ा रिएक्शन

  • वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्पेंसर जॉनसन  को अपनी टीम में जगह नहीं दी है. यही वजह कि उन्हें 19 मई से शुरू हो रही टी20 ब्लास्ट 2024 का में सरे की टीम से खेलते हुए देखा जा सकता है. स्पेंसर जॉनसन को साइन करने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

”मैं सरे को जॉइन करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं पिछले साल भी खेला था. इसको लेकर काफी अच्छी यादें हैं. सरे के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.”

IPL 2024 कुछ ऐसा रहा है किरयर

  • IPL 2024 में स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson)ने 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जॉनसन एक अच्छे खिलाड़ी है. लेकिन, डेब्यू सीजन में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन पर कोई भरोसा नहीं दिखाया है. ऐसा नहीं कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नही किया. वह किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं.
  • बता दें कि स्पेंसर जॉनसन को पिछले साल ऑस्ट्रेलाई टीम (Australia Cricket Team) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने वनडे में 1 और टी20 में 5 मैच खेले हैं. वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. जबकि टी20 में 5 मैचों में 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़े: प्लेऑफ़ की रेस में रहना है बरकरार, तो पैट कमिंस इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, LSG के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...