अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 66 रन कूटकर काटा बवाल, T20 वर्ल्ड कप में फैंस ने इस खिलाड़ी को रिप्लेस करने की उठाई मांग

Published - 19 May 2024, 02:03 PM

Abhishek Sharma ने 28 गेंदों में 66 रन कूटकर काटा बवाल, T20 वर्ल्ड कप में फैंस ने इस खिलाड़ी को रिप्ल...

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं और फैन्स के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। वहीं, रविवार को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में भी वह अच्छी लय में नजर आए। फैंस एक बार फिर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बल्लेबाजी से बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।

Abhishek Sharma ने खेली तूफ़ानी पारी

  • आईपीएल 2024 का 69वां मैच 19 मई को दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर हुई।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। इसमें प्रभसिमरन सिंह की 71 रन की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
  • उनके अलावा अथर्व टेड ने 46 रन, राइली रूसो ने 49 रन और जितेश शर्मा ने 32 रन जड़े। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में ही 215 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। टीम की इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहें।

हैदराबाद की हुई चार विकेट से जीत

  • उन्होंने 235+ के स्ट्राइक रेट से पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई की और 28 गेंदों मने 66 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और छह छक्के निकले। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी से फैंस बहुत खुश हुए।
  • इसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर खास मांग उठाई। दरअसल, भारतीय टीम के समर्थकों का कहना है कि अभिषेक शर्मा की जगह यशस्वी जयसवाल या शिवम दुबे को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

फैंस ने उठाई Abhishek Sharma को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

abhishek sharma IPL 2024 SRH vs PBKS SRH vs PBKS 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर