SRH vs LSG: प्लेऑफ़ की रेस में रहना है बरकरार, तो पैट कमिंस इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, LSG के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI
SRH vs LSG: प्लेऑफ़ की रेस में रहना है बरकरार, तो पैट कमिंस इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, LSG के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां 7 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाज और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मंगलवार (8 मई) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने होंगी. इस मैच में  कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, प्लऑफ के नजिरए से यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है जो भी टीम इस मैच को जीतने सफल रहती है वह टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी दांवेदारी मजबूत कर लेगी. आइए SRH vs LSG मैच से पहले जान लेते हैं कि हैदराबाद की लखनऊ के खिलाफ संभावित प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है?

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग

लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले (SRH vs LSG) मैच में हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव की  गुंजाइज नजर नहीं आ रही है. क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला आग उगल रहा हैं. दोनों प्लयर्स ने अभी तक पारी आगाज करते हुए धुआंधार शुरूता दिलाई है.

बचा दें कि ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में हैं. हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दस मैचों में 189.74 की अद्भुत स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं. हैं .पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार 48 रनों का पारी खेली थी. जबकि अभिषेक शर्मा 11 मैचों में 326 रन बना चुके हैं.

मध्य क्रम के बल्लेबाजों में छक्के मारने की काबलियत

  • सनराइंजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके पीछे उनका मध्य क्रम मजबूत रहा है. चाहें हेनरिक क्लासेन या फिर , नितीश रेड्डी और नितीश रेड्डी सभी में छक्के मारने की काबिलियत है. यही वजह रही है कि हैदराबाद बड़ी आसानी से 200 रनों का स्कोर पार कर लेती है.
  • लखनऊ के खिलाफ भी हैदराबाद में छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. बता दें किइस सीज़न SRH की सबसे बड़ी क़ाबिलियत  छक्‍के मारना रही है. मध्‍य ओवरों में उन्‍होंने प्रति मैच पांच छक्‍के लगाए हैं, वहीं डेथ ओवरों में उन्‍होंने अब तक 41 छक्‍के लगाए हैं.

एडन मारक्रम की एंट्री हो सकती है

  • मध्य क्रम में लखनऊ के खिलाफ एक परिवर्तन देखने को मिल सकता है. हैदराबाद की टीम में एडेन मार्करम हो सकती है. वह पिछले 3 मैचों से बाहर चल रहे थे.  रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इस मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है. एडन मारक्रम के जुड़ने से SRH के मध्य क्रम में मजबूती देखने को मिल सकती है. मार्करम मे अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 199 रन बनाए हैं.

SRH vs LSG: कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग यूनिट

  • बल्लेबाजी के बाद  अगर गेंदबाजी की जाए तो टीम बॉलिंग के मामले में काफी संतुलित वजर आ रही है क्योंकि, कप्तान पैट कमिंस खुद अच्छा स्पेल निकाल रहे हैं. दूसरी ओर से उन्हें भुवनेश्वर कुमार का अच्छा साथ मिल रहा है.
  • जिन्होंने पिछले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे. जबकि एकादश में टी नटराजन और मयंक मारकंडे को भी देखा जा सकता है. ऐसे में कप्तान टीम के साथ बिना छेड़छाड़ किए  पिछले मैच की प्लेइंग-11 पर भरोस करते दिखाई पड़ सकते हैं.

SRH की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे.

यह भी पढ़े: IPL 2024 प्लेऑफ से पहले KKR के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बीच सीजन टीम से जुड़ा ये खूंखार खिलाड़ी, खुद फैंस को दी जानकारी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...