i-will-always-cherish-remember-the-way-we-reached-in-ipl-2024-playoffs-said-virat-kohli-after-rcb-vs-rr match

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) का सफर खत्म हो गया है. 22 मई को एलिमिनेटर में आरसीबी को आरआर ने 4 विकेट से हरा दिया. टीम के लिए ये साल भी पिछले 16 साल की तरह रहा. खिताब जीतने की उम्मीद फिर से एक साल के लिए बढ़ गई है. निराशाजनक हार से विराट कोहली (Virat Kohli) काफी उदास नजर आए. बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वे एक बार फिर आरसीबी को चैंपियन बनता नहीं देख पाए. हार के बाद विराट ने एक बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद बयान देकर मचाई सनसनी

  • आरआर से एलिमिनेटर में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भावुक बयान दिया.
  • कोहली ने कहा कि, “जिस तरह टूर्नामेंट में हमने वापसी की, चीजों को अपनी तरह बदला और सीएसके को हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. इसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा.”
  • आरसीबी की प्लेऑफ तक के सफर पर विराट का ये बयान काफी ट्रेंड कर रहा है.

आरसीबी ने की थी दमदार वापसी

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी के सफर शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. टीम ने अपने शुरुआती 8 मैचों में 7 गंवा दिए थे. उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आरसीबी प्लेऑफ खेलेगी.
  • आरसीबी ने बाद के 6 लीग में लगातार बड़े मार्जिन से जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
  • टीम के जीत का क्रम एलिमिनेटर में आरआर ने तोड़ दिया. विराट कोहली ने जो बयान दिया है वो 9 वें से 14 मैच तक की लगातार 6 जीत पर दिया है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच के लिए BCCI ने RCB के इस दिग्गज से किया संपर्क, तो कर दिया साफ इनकार, खुद किया खुलासा

विराट कोहली ही होंगे औरेंज कैप विजेता

  • आरसीबी का सफर बेशक एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाया लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी तरफ से एकबार फिर अपना 110% दिया.
  • 15 मैच की 15 पारियों में विराट कोहली ने 3 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. औरेंज कैप फिलहाल उन्हीं के पास है और संभवत: उन्हीं के पास रहेगा.
  • आरसीबी के फैंस  विराट कोहली कोहली के लिए ज्यादा निराश है. 17 साल से ये खिलाड़ी अकेले दम टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करता रहा है, रन बनाए हैं, टीम को एकजुट रखा है और एनर्जी बनाए रखी है.
  • इसके बावजूद उन्हें हर साल निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है. आईपीएल 2024 में लगातार 6 जीत ने टीम के खिताब जीतने के उम्मीद को जिंदा किया था लेकिन टीम एलिमिनेटर की बाधा को पार न कर सकी.

ये भी पढ़ें- अगर गौतम गंभीर बन गए टीम इंडिया के कोच, तो पहले ही दिन इन 3 खिलाड़ियों से हो सकती है लड़ाई