GT vs CSK: ''उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं...'' चेन्नई के बाहर होने पर कप्तान शुभमन गिल ने उड़ाया मजाक, धोनी की कप्तानी पर कसा तंज!
Published - 25 May 2025, 07:47 PM

Table of Contents
GT vs CSK: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में 83 रन से हराकर उनके अंक तालिका में टॉप 2 में पहुंचने की कोशिश को नाकाम कर दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में येलो आर्मी के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई (GT vs CSK) ने 20 ओवर में 230 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जिसके जबाव में गुजरात की पूरी टीम 147 रन पर ढेर हो गई। लगातार दूसरी हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।
उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं- शुभमन गिल

चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के खिलाफ 83 रन की बड़ी हार मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि..
"पावरप्ले में खेल हमसे काफी दूर चला गया था। हम कभी भी खेल में वापस नहीं आ पाए। 230 रन का लक्ष्य काफी बड़ा है। जो टीम पहले ही बाहर हो चुकी है, उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हम दबाव में खुद को नियंत्रित नहीं रख पाए। बीच के ओवरों में रनों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। अगर आप मध्य ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं, तो यह हमेशा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होगा।''
नहीं चली गेंदबाजी
चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने खुब रिमांड पर लिया। पहले आयुष म्हात्रे (34) और डेवॉन कानवे (52) की जोड़ी ने गेंदबाजों को आड़े हाथों, लिया तो फिर उर्विल पटेल (37), शिवम दुबे (17), डेवाल्ड ब्रेविस (57) और रवींद्र जडेजा ( नाबाद 21) सभी ने छोटी, लेकिन बहुमूल्य पारियां खेलीं। इस मुकाबले में जीटी के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए तो अरशद खान ने सिर्फ 2 ओवर में 42 रन खर्च कर दिए।
इस दौरान दोनों गेंदबाजों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं, लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन लुटा दिए थे और इस दौरान सिर्फ एक ही विकेट चटकाने में सफलता मिली। वहीं, गेराल्ड कोएट्जी ने 3 ओवर में 34 रन दिए थे तो साई किशोर ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शाहरुख खान को भी 1 ओवर में 13 रन देने के बाद एक सफलता हाथ लगी। जबकि इस मैच में गुजरात के लिए सबसे किफायती गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
बल्लेबाजों ने कटाई नाक! (GT vs CSK)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 231 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) को उनके कप्तान शुभमन गिल (13) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोस बटलर (5) और शेरफेन रेदरफोर्ड (0) भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। बैक टू बैक विकेट गिरने के सिलसिले पर साईं सुदर्शन और शाहरुख खान ने ब्रेक लगाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 55 रन जोड़े, लेकिन साईं (41) के आउट होने के बाद पीछे-पीछे शाहरुख (19) भी पवेलियन लौट गए। जीटी की आधी टीम 86 के स्कोर पर ड्रेसिंग रूम लौट गई थी, जबकि 147 रन पर पूरी टीम ऑलराउट हो गई।
ये भी पढ़ें- GT vs CSK: चेन्नई ने जाते-जाते गुजरात को दिया गहरा जख्म, 83 रन के बड़े अंतर से दी मात, GT की बढ़ी मुश्किलें
ये भी पढ़ें- "मेरी सुनते नहीं BH%$@". एमएस धोनी को मैदान पर आया भयंकर गुस्सा, 2 खिलाड़ियों पर भड़के कैप्टन कूल
Tagged:
GT vs CSK