"उसकी कप्तानी में MI..." हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों को दिया मुहँ-तोड़ जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसकी कप्तानी में MI..." हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे Gautam Gambhir, आलोचना करने वालों को दिया मुहँ-तोड़ जवाब

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की नेतृत्व में परिवर्तन किया गया था. मैनेजमेंट ने 5 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बना दिया था. एमआई को उम्मीद थी कि हार्दिक गुजरात टाइटंस के साथ किए शानदार प्रदर्शन को एमआई के साथ दोहराएंगे.

लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टीम आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम है. एमआई के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज क्रिकेटरों और कमेंटेटर्स ने हार्दिक की कप्तानी की आलोचना की है. हार्दिक के लिए भी ये सीजन कप्तान के साथ साथ खिलाड़ी के तौर पर भी निराशाजनक रहा है और कहीं न कहीं इसका दबाव उनके चेहरे पर साफ दिख भी जाता है.

निराशा के बीच पांड्या को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का साथ मिला है. गंभीर ने हार्दिक का समर्थन करते हुए उन तमाम आलोचकों को आड़े हाथों लिया है जिनका बयान पांड्या के विरोध में रहा है.

हार्दिक को मिला Gautam Gambhir का साथ

  • मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचन से घिरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के समर्थन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने  बयान दिया है.
  • केकेआर के मेंटर ने कहा कि, आलचोक क्या कहते हैं ये ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. उनका काम ही कुछ न कुछ कहना है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि किसी भी टीम के प्रदर्शन के आधार पर उसके कप्तान का आकलन होता है.
  • अगर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा रहा होता तो सभी हार्दिक की तारीफ कर रहे होते.
  • अगले सीजन में अगर इसी टीम के साथ मुंबई इंडियंस ने अच्छा प्रदर्शन किया तो यही विशेषज्ञ हार्दिक की तारीफ करेंगे. इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है इस वजह से हार्दिक की हर जगह चर्चा है.

ये भी पढे़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्स फैक्टर साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, अकेले दम पर टीम इंडिया को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

उसे समय देने की जरुरत है

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि यह समझने की जरुरत है कि वो दूसरे फ्रेंचाइजी से आया है. इसलिए उसे समय देना होगा.
  • अगर आप अचानक ही परिणाम ढूंढने लगेंगे तो ये ठीक नहीं है. दो साल गुजरात की कप्तानी करने के बाद मुंबई के कप्तान के रुप में उनका प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कोई बात नहीं. उन्हें और समय दीजिए.
  • हर दिन, हर मैच , हर बात में उन्हें जज करना सही नहीं है. जो लोग बतौर कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) की आलोचना कर रहे हैं. उन्हें कप्तान के रुप में अपना रिकॉर्ड देखना चाहिए.
  • केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और एबी डिविलियर्स का बतौर कप्तान किसी भी दूसरे कप्तान से खराब रिकॉर्ड रहा है.

गंभीर ने की इस दिग्गज की आलोचना

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आलोचना करने वाले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, एबी ने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है.
  • कप्तानी छोड़िए उन्होंने अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों को छोड़कर आईपीएल में अपनी टीम के लिए क्या हासिल किया है. उन्होंने टीम के लिए कुछ भी हासिल नहीं किया है.
  • हार्दिक पांड्या आईपीएल विजेता कप्तान हैं. इसलिए औरेंज की तुलना औरेंज से होनी चाहिए न की एप्पल से.
  • गभीर ने पिछले साल भी डिविलियर्स के रिकॉर्ड पर तंज कसा था और चिन्नास्वामी के छोटे ग्राउंड को उनके रिकॉर्ड की वजह बताया था. गंभीर तब भी सुर्खियों में आ गए थे और एक बार फिर चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Gautam Gambhir hardik pandya kevin pietersen AB de Villiers