Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत रोहित शर्मा के लिए बेहद निराशाजनक रही थी. सीजन की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया था. 5 बार मुंबई को आईपीएल का चैंपियन बनाने वाले रोहित को ये टीम मैनेजमेंट का यह निर्णय पसंद नहीं आया. उन्होंने तो कुछ भी नहीं कहा था लेकिन उनके फैंस ने एमआई के फैसले का जमकर विरोध किया.
विरोध का आलम यह था कि हार्दिक पांड्या को पूरे सीजन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हार्दिक की कप्तानी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. एमआई का आईपीएल में अगला मैच 11 मई को कोलकाता में केकेआर के साथ है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने वायरल वीडियो में क्या कहा?
- मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच होने वाले मैच के लिए एमआई की टीम कोलकाता पहुँच चुकी है.
- ईडेन गार्डेन से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केकेआर के कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा पहली बार अपनी कप्तानी जाने का दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं.
- रोहित नायर से कहते हैं कि मैंने इस टीम को एक मंदिर की तरह बहुत मेहनत से बनाया था. अब उसे लेकर उपर बैठा दिया है. एक एक चीज चेंज हो रही है.
- रोहित के इस बयान से उनका दर्द साफ झलकता है. इस वीडियो को केकेआर ने पहले सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया.
- हालांकि डिलीट करने से पहले ये वीडियो वायरल हो गई और अब इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
THIS IS BIG 👀
— CricWatcher (@CricWatcher11) May 10, 2024
Rohit Sharma to Abhishek Nayar: Ek Ek chiz change ho raha hai...Vo unke upar hai...Vo mera ghar hai mene banaya usko temple samajhke (video posted by KKR, they deleted it later)
Rohit in KKR next season?pic.twitter.com/VtcV1LwWp0#MumbaiIndians | #IPL2024 |…
ये भी पढ़ें- जीत के साथ ही शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, इस हरकत पर BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, ठोक दिया लाखों का जुर्माना
रोहित के बयान के मायने
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शब्दों पर गौर करें तो वे मुंबई इंडियंस से दिल से जुड़े हुए थे और उसे एक ब्रांड बनाने में कड़ी मेहनत की थी. जिस तरह से कप्तानी उनसे ली गई वो तरीका बिल्कुल गलत था.
- रोहित इससे काफी निराश हैं और पहली बार उन्होंने अपनी निराशा कहीं व्यक्त की है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन हार्दिक की कप्तानी में खराब रहा है.
- ऐसे में अगर अगले एमआई रोहित को फिर से टीम की कमान सौंप दे तो शायद रोहित टीम से जुड़े रहें अन्यथा ये तय है कि रोहित अगले साल एमआई की जर्सी में नहीं दिखेंगे.
इस टीम से जुड़ने के कयास
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बेहतरीन कप्तानी के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
- वे एमआई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं इसलिए अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके लिए सभी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी.
- कयासों पर गौर करें तो संभावना है कि अगले सीजन में रोहित केकेआर या फिर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं.