BAN vs ZIM: किसी भी मैच को जीतने के लिए बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का होना जरुरी है. शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम न सिर्फ रन बचाती हैं बल्कि इसी आधार पर बड़े बड़े मैच भी जीतती हैं. खराब फिल्डिंग की बात की जाए तो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का नाम लिया जाता है. लेकिन बांग्लादेश और जिंबाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच चल रही टी 20 सीरीज के चौथे मैच में जिंबाब्वे ने इतनी घटिया फिल्डिंग की जिसे देख उसके फैंस अपना सर पकड़ लेंगे. खराब फिल्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
BAN vs ZIM: जिंबाब्वे की घटिया फिल्डिंग का वीडियो वायरल
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही 5 टी 20 मैचों की सीरीज में जिंबाब्वे की बल्लेबाजी तो उसके सर का दर्द बनी ही है. टीम के क्षेत्ररत्रण ने भी पूरी दुनिया में उसकी बेइज्जती करा दी.
- जिंबाब्वे ने चौथे टी 20 मैच में ऐसी फिल्डिंग की जिसे शायद ही पहले किसी ने देखा हो. मैच के दौरान बांग्लादेश का बल्लेबाज एक बाउंसर गेंद को क्रीज पर रोक कर ही रन के लिए दौड़ा. गेंदबाज ने गेंद उठाकर स्ट्राइक एंड पर फेंकी.
- गेंद विकेट पर नहीं लगी और बाउंड्री की तरफ चली गई. बाउंड्री से फिल्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंका लेकिन वहां भी फिल्डर गेंद नहीं पकड़ सका और जब गेंद हाथ में आई तो विकेट बिल्कुल पास होते हुए भी वो रन आउट नहीं कर सका.
- इस घटिया फिल्डिंग को देख जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने जहं अपना सिर पकड़ लिया वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- “इनको सपाट पिचों पर ही खेलने की..” पाकिस्तान को हराकर आयलैंड के कप्तान ने कसा तंज, बाबर आजम को लग जाएगी मिर्ची
BAN vs ZIM: 5 रन से हारी जिंबाब्वे
- सीरीज के चौथे टी 20 मैच में जिंबाब्वे को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही कर दिया था और बांग्लादेश को महज 143 रन पर रोक दिया था.
- तंजीद हसन 52 और सौम्य सरकार 41 के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. जिंबाब्वे 144 का स्कोर नहीं बना सकी और 19.4 ओवर में 138 पर ऑलआउट होकर मैच 5 रन से हार गई.
BAN vs ZIM: जिंबाब्वे का घटिया प्रदर्शन
- विश्व कप 2023 के पहले जिंबाब्वे ने वनडे और टी 20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर अपने बीते दिनों की याद दिलाई थी.
- विश्व कप क्वालिफाई करने से चूकने के बाद पिछले 6 महीने में जिंबाब्वे के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई है.
- 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने बांग्लादेश पहुँची टीम सीरीज के शुरुआती 4 मैच हार चुकी है.
- जिस तरह की बल्लेबाजी टीम की रही है उसे देखते हुए लगता है कि उसका सूपड़ा साफ होना तय है.
ये भी पढ़ें- जीत के साथ ही शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, इस हरकत पर BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, ठोक दिया लाखों का जुर्माना