Rishabh Pant: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी लखनऊ को क्विंटन डीकॉक के रूप में बड़ा झटका लगा. हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और कुछ दर्शनीय शॉट खेलकर एलएसजी की वापसी कराई. हालांकि बैटिंग पावर प्ले के दौरान ऋषभ पंत और अंपायर के बीच नोक-झोक हुई. दोनों के बीच काफी देर तक तीखी बहस देखनो को मिली, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Rishabh Pant और अंपायर के बीच तीखी बहस
- बैटिंग पावर प्ले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने रिव्यू का इशारा किया और बाद में अंपायर ने उनके रिव्यू को थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया. जिसके बाद पंत ने कहा कि मैंने रिव्यू नहीं लिया है.
- मैं अपने खिलाड़ी को ईशारों ही ईशारों में समझा रहा था. इस दौरान अंपायर और पंत के बीच काफी देर तक बहस हुई. सोशल मीडिया पर भी पंत के खिलाफ यूज़र्स ने मज़े ले लिए. इस पूरे मामले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Rishabh Pant arguing with the Umpire that he didn't took the review.
— CricketGully (@thecricketgully) April 12, 2024
Pant Suggested that he was asking One of his Fielder as it was too Loud.
📷 Jio Cinema pic.twitter.com/mjKsJVBH0f
ये भी पढ़ें: संजू-पंत होंगे T20 World Cup 2024 से बाहर, संन्यास की दहलीज पर पहुंच चुका ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
दिल्ली के गेंदबाज़ों का कमाल
- इस मैच में दिल्ली के गेंदबाज़ों ने बैटिंग पावर प्ले में लखनऊ के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया. तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने पहला विकेट क्विंटन डीकॉक के रूप में लिया.
- जबकि दूसरी सफलता उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के रूप में मिली. 8.4 ओवर का खेल खत्म होने तक दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट खोकर 74 रन बना चुकी है. मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके.
दूसरी जीत की तलाश में दिल्ली
- आईपीएल 2024 में कई टीमें शानदार खेल दिखा रही हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में दिल्ली के लिए ये सीज़न कमाल का नहीं रहा है. पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.
- लेकिन टीम का सफर अब तक खराब रहा है. दिल्ली ने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में केवल 1 ही में जीत हासिल कर पाई है. चार मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है.