VIDEO: "शाबाश DK वर्ल्डकप खेलना है", Dinesh Karthik की ताबड़तोड़ फॉर्म देख Rohit Sharma ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज
VIDEO: "शाबाश DK वर्ल्डकप खेलना है", Dinesh Karthik की ताबड़तोड़ फॉर्म देख Rohit Sharma ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जबरदस्त फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं। निचले क्रम में वह धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती प्रदान की है। वीरवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में भी डीके ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को देखने के बाद रोहित शर्मा उनके (Dinesh Karthik) मजे लेते दिखाई दिए।

Dinesh Karthik से Rohit Sharma ने लिए मजे

  • 11 अप्रैल को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चुनौती दी। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए बोल्ड आर्मी को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 196 रन बनाने में कामयाब रही।
  • इसमें अहम योगदान धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का रहा। निचले क्रम में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें। इस दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर डीके ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
  • दिनेश कार्तिक की इस फ़ॉर्म को देखने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा उनके मजे लेते दिखाई दिए। दरअसल, जब वह रन बना रहे थे तब हिटमैन को स्टम्प माइक पर कहते हुए सुनाई दिया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 आ रहा है इसलिए इसको सिलेक्शन के लिए पुश करना है।

Dinesh Karthik को लेकर कही यह बात 

  • रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए कहा कि इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है। इसलिए इसको सिलेक्शन के लिए पुश करना है। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इस दौरान फ़ाफ डु प्लेसिस ने 61 रन बनाए।
  • वहीं, रजत पाटीदार के बल्ले से 26 गेंदों पर 50 रन निकले। जबकि दिनेश कार्तिक 23 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में चमके।
  • चार ओवर में 5.25 की इकॉनमी से उन्होंने पांच सफलताएं हासिल की और टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां