IPL 2024 में 20 लाख के इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, दहशत में बाकी सभी 9 टीमें

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 में 20 लाख के इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, दहशत में बाकी सभी 9 टीमें

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई थी. इस नीलामी में हर बार की तरह वे खिलाड़ी चर्चा में रहे जिन पर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये लुटाए थे. ऐसे खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), पैट कमिंस (20.50 करोड़), हर्षल पटेल (11.75 करोड़), डेरिल मिचेल (12 करोड़) का नाम था लेकिन सीजन की शुरुआत के बाद ये सारे खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं. चमक उन खिलाड़ियों ने बिखेरी है जिनको सिर्फ 20 लाख में टीमों ने अपने साथ जोड़ा था. आईए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

मयंक यादव

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) को आईपीएल 2023 में एलएसजी ने 20 लाख में खरीदा था. पिछले सीजन इंजरी की वजह से मयंक एक मैच भी नहीं खेल पाए.
  • 17 वें सीजन (IPL 2024) में 21 साल के इस तूफानी गेंदबाज ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. मयंक अपने आईपीएल करियर के पहले 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • 2 मैचों में उन्होंने 6 विकेट झटके. इस तूफानी गेंदबाज ने 155 से उपर की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए विपक्षी खेमे में दहशत का माहौल बना दिया था. उनकी गेंद बल्लेबाजों के समझ से बाहर थी.
  • आरसीबी के खिलाफ इस गेंदबाज ने 156.7 की स्पीड से गेंद फेंकी थी जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी.
  • 2 मैचों की तूफानी गेंदबाजी को देखते हुए मयंक को टी 20 विश्व कप का दावेदार माना जाने लगा था लेकिन तीसरे मैच में इंजर्ड होने के बाद से वे क्रिकेट से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर फूटा मोहम्मद नबी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर लगाई फटकार! कप्तानी विवाद पर छेड़ी नई बहस

शशांक सिंह

  • पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जबरदस्त बल्लेबाजी की है.
  • वे इस टीम के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से हर मैच में रन निकले हैं. शशांक ने 7 मैचों में 179 से उपर की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं.
  • गुजरात के खिलाफ मैच जीताने वाले इस खिलाड़ी को पंजाब ने सिर्फ20 लाख में खरीदा था. खरीदने के समय टीम की तरफ से ये भी कहा गया कि उन्होंने शशांक को गलती से खरीद लिया है.
  • लेकिन ये बल्लेबाज टीम का बड़ा स्टार बनकर उभरा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शशांक ने ऐसे छक्के लगाए कि लोग सूर्यकुमार यादव को भूल गए.

आशुतोष शर्मा

  • शशांक सिंह के साथ जिस दूसरे खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है वे आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma).
  • मात्र 20 लाख का ये खिलाड़ी सीजन के करोड़ों रुपये के खिलाड़ियों पर भारी पड़ गया है. आशुतोष आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
  • वे एक सीजन (IPL 2024) में 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 28 गेंदों में 7 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाने वाले आशुतोष ने 4 मैचों में 156 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 205 से उपर रहा है.

ये भी पढ़ें- RCB में बर्बाद हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, सही टाइम पर ले लिया EXIT, अब T20 क्रिकेट में है दहशत

Shashank Singh IPL 2024 Mayank Yadav Ashutosh Sharma