Hardik Pandya पर फूटा मोहम्मद नबी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर लगाई फटकार! कप्तानी विवाद पर छेड़ी नई बहस
Hardik Pandya पर फूटा मोहम्मद नबी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर लगाई फटकार! कप्तानी विवाद पर छेड़ी नई बहस

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने की वजह से चर्चा में तो रहे ही हैं बतौर कप्तान अजीबोगरीब फैसलों से भी उन्होंने हैरान किया है. गेंदबाजों का इस्तेमाल हो या बल्लेबाजों का बैटिंग क्रम हार्दिक प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं.

लेकिन उनका प्रयोग असफल रहा है. इस वजह से भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. एमआई के खिलाड़ी भी कप्तान के फैसलों से निराश और नाराज रहे हैं. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स मैच के बाद सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने सार्वजनिक रुप से हार्दिक पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Hardik Pandya पर गुस्सा हुए नबी

  • मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान हैं और बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस सीजन में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने एक फैसले से नबी को निराश किया और अपनी निराशा का इजहार उन्होंने सार्वजनिक रुप से किया है.
  • हार्दिक ने पंजाब के खिलाफ मोहम्मद नबी से गेंदबाजी नहीं कराई. नबी के लिए ये शॉकिंग था.
  • मैच के दौरान तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन एक फैन ने इंस्टा पर पोस्ट किया कि आपके कप्तान के कुछ फैसले आपको हैरान करते हैं.
  • मोहम्मद नबी ने आज गेंदबाजी नहीं की. नबी ने फैन के इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाया है. ये साफ इशारा करता है कि नबी पांड्या की कप्तानी से निराश हैं.

ये भी पढ़ें- ‘हमारी टीम ने बहुत ही घटिया..’, शर्मनाक हार के बाद शुभमन गिल ने झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

सीजन में किफायती गेंदबाजी की है

  • मोहम्मद नबी से हार्दिक (Hardik Pandya) द्वारा गेंदबाजी न करवाना इसलिए भी हैरानी भरा रहा. क्योंकि कई मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की है और बेहद प्रभावी रहे हैं.
  • सीजन में नबी ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 6 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 43 रन दिए हैं. उनकी इकोनॉमी 7 से थोड़ी उपर है. गेंदबाज जहां एक ओवर में 25 रन से ज्यादा लुटा रहे हैं.
  • ऐसे में 6 ओवर में 43 रन देने के बावजूद गेंदबाजी न मिलना निश्चित रुप से हैरानी भरा है.

हार्दिक के अजीबोगरीब फैसले

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान ऐसे फैसले ले रहे हैं जिसने फैंस को हैरान कर रखा है. उनकी ट्रोलिंग भी इस वजह से ज्यादा हो रही है.
  • हार्दिक किसी भी मैच में बुमराह से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं करवा रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में वे स्ट्राइक गेंदबाज थे और इस साृल भी टीम के सबसे सफल गेंदबाज वहीं रहे हैं.
  • मुंबई जो तीन मैच जीती है उसमें बुमराह का बड़ा योगदान है.
  • मफाका से गेंदबाजी की शुरुआत करवाना, खुद करना, फिर कुछ मैच गेंदबाजी न करना, रोहित शर्मा को बाउंड्री पर भेजना बैटिंग ऑर्डर में हमेशा बदलाव करने के फैसलों ने हार्दिक की मुश्किल बढ़ाई है और बतौर कप्तान उनपर प्रश्न चिन्ह लगा है.
  • बता दें कि मुंबई 7 में 3 मैच जीतकर 7 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को झटका, बाबर आजम होंगे टीम से बाहर, हेड कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी