RCB में बर्बाद हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, सही टाइम पर ले लिया EXIT, अब T20 क्रिकेट में है दहशत
RCB में बर्बाद हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, सही टाइम पर ले लिया EXIT, अब T20 क्रिकेट में है दहशत

RCB: आरसीबी के बारे में ये कहावत काफी प्रसिद्ध है कि उसे खिलाड़ियों की पहचान नहीं है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपने आईपीएल (IPL) करियर के शुरुआती दिनों में आरसीबी में रहे लेकिन तब आरसीबी ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए और कुछ समय बाद उन्हें रिलीज कर दिया.

उदाहरण के तौर पर हम शेन वॉटसन, केएल राहुल, ट्रेविस हेड, युजवेंद्र चहल का नाम ले सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी कभी आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन इन सभी को टीम ने रिलीज किया और आज की तारीख में ये सभी खिलाड़ी लीग में बड़ा नाम बन चुके हैं और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा ही एक और खिलाड़ी है जो आरसीबी (RCB) ने निकलने के बाद आज के दौर का टी 20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन चुका है.

RCB ने इस बल्लेबाज की प्रतिभा नहीं पहचानी थी

  • टी 20 को विस्फोटक बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है. आरसीबी (RCB) के पास क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं. ये बल्लेबाज अब क्रिकेट छोड़ चुके हैं.
  • इनके विकल्प के रुप में आरसीबी को दूसरा विध्वंसक बल्लेबाज ढूंढना चाहिए था.
  • ढूंढना तो छोड़िए आरसीबी ने अपनी टीम में मौजूद एक खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. इस खिलाड़ी का नाम है हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen).

एक साल बाद ही किया रिलीज

  • हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) 2019 में आरसीबी (RCB) का हिस्सा थे. टीम ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका दिया और अगले साल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया.
  • सोचिए आज के समय में क्लासेन अगर आरसीबी का हिस्सा होते तो क्या होता. टीम की बल्लेबाजी मौजूदा समय से कहीं ज्यादा मजबूत और खतरनाक होती.
  • टीम ने इस खिलाड़ी की प्रतिभा को तब नहीं पहचाना. अब स्थिति ये है कि क्लासेन आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर फूटा मोहम्मद नबी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर लगाई फटकार! कप्तानी विवाद पर छेड़ी नई बहस

2023 में चमकी किस्मत

  • आरसीबी से रिलीज किए जाने के बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अगले 3 साल आईपीएल से बाहर रहे. 2023 की नीलामी में उन्हें एसआरएच ने खरीदा.
  • ये सौदा टीम के लिए अबतक फायदेमंद साबित हुआ है. 2023 में क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे.
  • 12 मैचों में 49.78 की औसत और 177.08 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 448 रन बनाए थे.
  • आईपीएल 2024 में भी वे धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 मैचों में 63.25 की औसत से 3 अर्धशतक लगाते हुए वे 253 रन बना चुके हैं.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 199 से उपर रहा है. अगर आरसीबी  ने क्लासेन को रोका होता तो वे क्रिस गेल की कमी पूरी कर सकते थे.

ये भी पढ़ें- 20 लाख के आशुतोष शर्मा ने कर दिया बड़ा कारनामा, 17 साल के IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने