New Update
Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाकर अपने कार्यकाल का अच्छा अंत किया। भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। वहीं, हेड कोच का पद छोड़ देने के बाद राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। जाते-जाते उन्होंने (Rahul Dravid) भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी रिक्वेस्ट की है।
Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय टीम ने जोरों-शोरों से जीत का जश्न मनाया। ड्रेसिंग रूम में भी टीम काफी देर तक सेलिब्रेट करती दिखाई दी।
- टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो आईसीसी, बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।
- इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से खास दरखास्त की है।
Rahul Dravid ने विराट से की खास दरखास्त
- दरअसल, वह किंग कोहली से कह रहे हैं कि उन्होंने (Virat Kohli) ने व्हाइट बॉल के सारे बॉक्स टिक कर लिए हैं। अब रेड बॉल को टिक करना बाकी है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने कहा,
- राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से कहा कि उन्होंने व्हाइट बॉल के सारे बॉक्स टिक कर लिए हैं. अब रेड बॉल को टिक करना बाकी है."
- "कोहली ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के साथ आईसीसी की सभी व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीत ली है. अब किंग कोहली को सिर्फ रेड बॉल यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप जीतना बाकी है."
भारत ने दो बार गंवाया है टाइटल
- गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं। भारत ने दो बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला है।
- लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के हाथ करारी शिकस्त लगी। पहले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी। इसके बाद दूसरे चक्र में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी।
- पिछले साल जब भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था तो टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थी। लंदन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में टीम इंडिया को 209 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां