Team India Celebration: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच भिड़ंत हुई। बारबाडोस के मैदान पर खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके चलते भारत के हाथ 7 रन से जीत लगी।
यह मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन की चैंपियन बन गई। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड समते पूरी टीम (Team India Celebration) ने जोरों-शोरों से खिताबी जीत का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Team India Celebration: फुट-फुट कर रोए रोहित-विराट
- 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।
- बारबाडोस के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और वो 13 साल के बाद टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी।
- ऐसे में भारत के मुकाबला जीत जाने के बाद पूरी टीम (Team India Celebration) काफी भावुक नजर आई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फुट-फुटकर रोते हुए दिखाई दिए आए।
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को किया 'KISS'
- वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड ने कोचिंग स्टाफ से गले मिले। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या भी मैदान पर रोते दिखे।
- इतना ही नहीं टीम इंडिया (Team India Celebration) के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने बारबाडोस की धरती पर भारतीय झंडा फहराया। इसके उन्होंने मैच विनर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को चूमते नजर आए।
- दक्षिण अफ्रीका की पारी के 20 ओवर हो जाने के बाद रोहित शर्मा मैदान पर लेटकर खुशी से जोर-जोर से मुक्के मारते हुए भी दिखे। उनकी इस सेलिब्रेशन ने करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों को जीत लिया है।
- मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम स्कोरबोर्ड पर 169 रन ही लगा पाई और सात रन से मुकाबला हार गई।
यहां देखें वीडियो -
𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 🫂💙#T20WorldCupFinal | #INDvsSA pic.twitter.com/21NyguiiKj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां