New Update
इंग्लैंड के साथ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर गरजा। अंग्रेजी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। विराट कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और छक्के-चौकों की बरसात शुरू कर दी। इस बीच वह (Rohit Sharma) मुकाबले के दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाजों को सरेआम धमकी देते सुनाई दिए।
Rohit Sharma ने अंग्रेजी गेंदबाज को दी सरेआम धमकी
- वीरवार यानी 27 जून को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम ने 19 रन के स्कोर पर अपने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट खो दिया। फिर बारिश के बाद कुछ देर के लिए मुकाबला रोका गया।
- हालांकि, जब दोबारा भिड़ंत शुरू हुई तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
तूफ़ानी पारी खेल लगाई अंग्रेजी गेंदबाजों की क्लास
- ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का भौकाल देखने को मिला। अपनी इस तूफ़ानी पारी के बीच वह इंग्लैंड के एक गेंदबाजों को धमकी भी देते सुनाई दिए। दरअसल, हुआ ये कि 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लियम लिविंगस्टोन आए।
- छठी गेंद उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को डाली। गेंदबाज की ऑफ स्टंप की लाइन में डाली गई फुलर गेंद पर बल्लेबाज ने झन्नाटेदार शॉट जड़ा, जो कि लॉंग ऑन की दिशा में छह रन के लिए चली गई।
- हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि इस शॉट से पहले रोहित शर्मा को स्टम्प माइक पर यह कहते हुए सुना गया था कि अगर गेंदबाज गेंद ऊपर डालेगा तो वो जोरदार शॉट डालेंगे ही।
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) June 27, 2024
इस गेंदबाज का बने Rohit Sharma शिकार
- ऐसे में लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर उनके शानदार शॉट मार देने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
- बता दें कि13.4 ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन की तूफ़ानी पारी खेली। उनकेक बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां