VIDEO: सेमीफाइनल में OUT होने के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रोए विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने ऐसे बढ़ाया हौसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: सेमीफाइनल में OUT होने के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रोए Virat Kohli, राहुल द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह फ्लॉप हुए। ग्रुप स्टेज और सुपर आठ के बाद वह IND vs ENG अहम मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इंग्लैंड के 30 वर्षीय गेंदबाज के हाथों किंग कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया। ऐसे में पवेलीयन लौटने के बाद विराट कोहली काफी निराश हुए और हेड कोच गौतम गंभीर ने उनका (Virat Kohli) हौंसला बढ़ाया। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

आउट होने के बाद निराश हुए Virat Kohli

  • 27 जून को गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से हुआ।
  • टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्योता दिया, जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना विकेट खो दिया।
  • इंग्लैंड के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट झटक अपनी टीम को पहली और बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, आउट हो जाने के बाद भारतीय बल्लेबाज काफी निराश दिखे।

राहुल द्रविड ने की हौंसलाअफजाई

  • ग्रुप स्टेज और सुपर आठ के बाद सेमीफाइनल में भी विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। लिहाजा, पवेलीयन लौटते समय उनकी आंखे नम नजर आई।
  • ऐसे में जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम पहुंचें तो टीम के हेड कोच राहुल द्रविड उनकी हौंसलाअफजाई करते दिखाई दिए। ये पल कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
  • बात की जाए विराट कोहली के विकेट की तो टीम इंडिया की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए रीस टॉप्ली आए। चौथी गेंद उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को करवाई।

यहां देखें वीडियो - 

रीस टॉप्ली का शिकार हुए Virat Kohli

  • उनकी डाली गई गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज ने लेग स्टम्प के बाहर जाकर जगह बनाए हुए लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई लेग स्टम्प पर जा लगी।
  • इसके साथ ही विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी का भी अंत हो गया और वह निराश होकर पवेलीयन लौट गए। उन्होंने नौ गेंदों में महज नौ रन बनाए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team T20 World Cup 2024