New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ग्रुप स्टेज के मैच अमेरिका में खेले जा रहे हैं. अबतक खेले गए 4 मैचों में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला है. विश्व कप की शुरुआत के बाद सबसे बड़ी दिलचस्पी फैंस के बीच यह है कि 29 जून को होने वाले फाइनल (T20 World Cup 2024) में 2 टीमें कौन सी होंगी. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस पर अपनी राय दी है.
T20 World Cup 2024: ये टीमें पहुँचेगी फाइनल में
- वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल कौन सी 2 टीमें खेलेंगी इसको लेकर काफी चर्चा चल रही है.
- जाफर ने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से इस बार फिर विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बता दें कि आईसीसी के पिछले 2 फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेले गए हैं.
T20 World Cup 2024: ये टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल
- वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने फाइनल के साथ साथ सेमीफाइनल की 4 टीमों का भी नाम बताया है.
- जाफर ने कहा कि उनके मुताबिक विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहुँचेगी.
- बता दें कि साउथ अफ्रीका को छोड़ बाकी तीनों टीमें टी 20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं. भारत ने 2007 में खेला गया पहला टी 20 विश्व कप जीता था.
- इंग्लैंड ने 2010 में खेला गया तीसरा टी 20 विश्व कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में यूएई में खेला गया 7 वां टी 20 विश्व कप जीता था.
- इंग्लैंड 2 बार टी 20 विश्व कप जीत चुकी है. 2010 के अलावा 2022 में खेला गया आखिरी टी 20 विश्व कप भी जीती थी.
ये दो खिलाड़ी होंगे अहम
- वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली बनाएंगे.
- उन्होंने कहा कि भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 और आईपीएल 2024 की तरह विश्व कप 2024 में भी विराट सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.
- इसके अलावा भारतीय टीम के लिए विश्व कप में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
ये भी पढ़ें- आयरलैंड से बुरी तरह खौफ खाए राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया, बोले- अगर वो पाकिस्तान को हरा सकते हैं तो..