New Update
Virat Kohli: टीम इंडिया ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की किताब में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख लिया है। बारबाडोस के मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सात रन से खिताबी जीत दर्ज की और 13 साल के बाद विश्व चैंपियन बनी। इसके बाद से ही टीम को बधाइयां मिल रही है। इस कड़ी में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर टीम और अपने पति (Virat Kohli) को बधाई दी है।
Anushka Sharma ने टीम इंडिया को दी बधाई
- 29 जून भारतीय फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ा दिन था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा।
- वहीं, फाइनल मैच के विनर प्लेयर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली रहें। उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत 13 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहा। ये जीत खिलाड़ियों के लिए जितनी खास है उतनी ही उनके परिवारों के लिए भी।
- इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर पूरी टीम को बधाई दी।
खिलाड़ियों को रोता देख भावुक हुई वामिका
- अनुष्का शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक अकाउंट पर साझा की और कैप्शन में बताया कि प्लेयर्स को रोते हुए देख उनकी बेटी वामिका को टेंशन में आ गई। उन्होंने लिखा कि,
- 'सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें कोई गले लगाने के लिए वहां मौजूद था। हां, डियर उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या यादगार जीत और उपलब्धि है. चैंपियंस को बधाई!'
- इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने एक और पोस्ट साझा किया है, जो सिर्फ विराट कोहली के लिए है। उनकी (Virat Kohli) ट्रॉफी के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी।
Virat Kohli के लिए Anushka Sharma ने शेयर किया खास पोस्ट
- अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'मुझे इस आदमी से प्यार है. खुशकिस्मत हूं कि मैं तुम्हें अपना 'घर' कहती हूं. अब इसका जश्न मनाने के लिए पानी के ग्लास छलकाओ.'
- इसी के साथ बताते हुए चले कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां