IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच दोनों टीमें आमने-सामने है. यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है. कुछ देर बाद फैंस को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा. टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सिक्का रोहित शर्मा और चरित असलंका की मौजूदगी में उछाला गया जो श्रीलंका के पक्ष में गिरा. कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
- श्रीलंका टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज की मेहजबानी कर रही है. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 3-0 से सूफड़ा साफ कर श्रीलंका को 440 वोल्ट का झटका झटका दिया.
- अब चैपिंयन कप्तान रोहित शर्मा की बारी है. हिटमैन बेहतरीन कप्तानी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में चरित असलंका के बड़ी चुनौती होगी कि वह सूर्या के बाद रोहित शर्मा को कैसे सीरीज जीतने से रोक पाते हैं?
- फैंस को बता दें कि मैच शुरू होने में कुछ देर का समय बाकी है. उससे पहले कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैरानी की बात तो यह है कि प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत का पत्ता कट गया है जबकि केएल राहुल को गंभीर और रोहित ने विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है.
- वहीं बात करें मेजबान टीम को तो उन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ी मोहम्मद शिराज को अंतिम ग्यारह में डेब्यू दिया है।
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत के हैं शानदार आकंड़े
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एक कड़क मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों में कौन टीम बाजी मार सकती है यह कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, टीम इंडिया के ODI में श्रीलंका के खिलाफ आकंड़े कमाल के हैं.
- दोनों टीमों का वनडे फॉर्मेट में 168 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें भारत को 99 और श्रीलंका को महज 57 जीत मिली है. वहीं इंडिया लंका के खिलाफ कुल 57 मैच हारे हैं तो श्रीलंका को 1 कम 100 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी.
दोंनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार से है…
टीम इंडिया की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी कटा मोहम्मद शमी का पत्ता, इस खतरनाक गेंदबाज ने किया रिप्लेस, गंभीर का है शिष्य