Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने सबसे कम मैचों में 24 विकेट लेने का करिश्मा भी किया. उनके इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. लेकिन, विश्व कप के बाद शमी की पैर की इंजरी उबर आई. जिससे परमानेट छुटकारा पाने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. तब से शमी मैदान से बाहर चल रहे हैं.
फिलहाल, वह इंजरी से रिकवरी करते दिख रहे हैं. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, स्थिति अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है. अगर, शमी पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो गौतम गंभीर अपने करीबी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने का विचार कर सकते हैं जो शमी की तरह घातक गेंदबाजी करने का माद्दा रखता है.
Mohammed Shami के खेलने पर बना हैं सस्पेंस
- पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) का आयोजन होना है. भारत के पास सुनहरा मौका होगा कि वह साल 2017 का बदला पाकिस्तान को उन्ही के घर में हराकर ले.
- लेकिन, उससे पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है. वह इस महाइवेंट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं.
- हालांकि शमी वापसी के पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
- वह NCA में जीत तोड़ मेहनत कर रहे हैं. मगर इंजरी के बाद किसी प्लेयर के लिए पुराने रंग में लौट पाना आसान नहीं होता है. ऐसे में शमी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
शमी के बाहर होने पर गंभीर के लाड़ले की वापसी तय!
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) के लिए फिट नहीं पाए जाते हैं तो यह टीम इंडिया को बड़ा झटका होगा.
- हालांकि टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर मास्टरस्ट्रोक्स खेलने के लिए माने जाते हैं. शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टैलेंटेड युवा गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को चुन सकते हैं.
- हर्षित राणा आईपीएल में KKR के लिए खेलते हैं. इस मेटॉर रहे गंभीर राणा को करीब से गेंदबाजी करते हुए देखा है. इस युवा गेंदबाज ने केकेआर को 18वें सीजन में चैंपियन बनाने के लिए 19 विकेट लेकर अहम किरदार अदा किया.
डेथ ओवर्स में हो सकते हैं कारगर साबित
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लीड गेंदबाज होंगे. बुमराह नई बॉल से विकेट चटकाते हैं. थेथ ओवर्स में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हैं. लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से एक सपोर्टिंग रोल की जरूरक होगी जो रनों पर अंकुश लगा सके.
- ऐसे में हर्षित राणा (Harshit Rana) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आईपीएल में देखा गया हैं कि उन्होंने अंतिम ओवर्स में केकेआर को जीत दिलाई हैं. बता दें कि राणा ने आईपीएल के 18वें सीजन में डेथ ओवरों में 9.85 की शानदार इकॉनमी रेट थी.
- उनके पास कला हैं कि वह अपने ओवर में वेरिएशन का इस्तेमाल करते हैं. स्लॉर्सनवन अच्छी करते हैं. उनके पास बुमराह जैसी यॉर्क गेंदबाजी करने की भी कला है.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की बड़ी गलती, 5 साल दिया मौका, फिर भी दे गया धोखा